Tractor Modification: कहीं आपने भी तो नहीं लगाए ट्रैक्टर में ओवरसाइज टायर, नुकसान जानकर आज ही हटाएंगे

Tractor Modification: कहीं आपने भी तो नहीं लगाए ट्रैक्टर में ओवरसाइज टायर, नुकसान जानकर आज ही हटाएंगे

Tractor Modification: लुक्स और रील बनाने के चक्कर में कई युवा किसान चाहते हैं कि वे ट्रैक्टर को मोडिफाई करवा लें. इसमें भी खासतौर पर बड़े टायर लगवाने का ट्रेंड चल पड़ा है. बड़े टायर लगाने से ट्रैक्टर की ताकत और काम करने की क्षमता बढ़ जाएगी, मगर लेकिन असल में इससे फायदे कम और नुकसान ज़्यादा होते हैं.

tractor modificationtractor modification
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 6:30 PM IST

गाड़ियों तक तो ठीक था मगर बहुत सारे युवा किसान अब ट्रैक्टर को भी मोडीफाई करते हैं. ट्रैक्टर के लुक्स को बढ़ाने के लिए किसान लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. मगर अधिकतर मोडिफिकेशन की तरह ट्रैक्टर में भी मोडिफिकेशन के कई सारे नुकसान होते हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा ट्रेंड ओवर साइज (स्टैंडर्ड साइज से अत्यधिक) टायर लगवाने का है. ऐसा करने से बहुत ट्रैक्टर के लुक्स तो बहुत बढ़िया हो जाते हैं, युवा किसान रील्स बनाकर अच्छे-खासे लाइक भी बटोर लेते हैं, मगर इसके नुकसान बहुत अधिक हैं. ट्रैक्टर में ओवरसाइज टायर लगवाने से कितने सारे नुकसान हैं, ये आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं.

  1. इसमें सबसे पहला और बड़ा नुकसान ट्रैक्टर के माइलेज का होता है. दरअसल, होता ये है कि ओवरसाइज टायर वजन में भारी होते हैं और चौड़े भी. इससे घर्षण ज्यादा पैदा करते हैं, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. इसके साथ ही टायर का साइज बढ़ जाने से इन्हें घुमाने के लिए इंजन की ज्यादा पावर लगेगी. जाहिर है कि इन पहियों को चलाने के लिए इंजन का RPM ड्रॉप होगा और ट्रैक्टर डीजल भी अधिक खर्च करेगा.
  2. ओवरसाइज टायरों से माइलेज ही नहीं बल्कि इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है. बड़े टायरों को घुमाने के लिए इंजन पर अतिरिक्त लोड आता है, जिसके चलते इंजन की परफॉर्मेंस कम होती, खासतौर पर कम एचपी वाले इंजन के साथ परफॉर्मेंस में कमी साफ दिखने लगती है. इसके साथ ही कुछ ट्रैक्टरों के गियरबॉक्स में भी शिकायत आ सकती है.   
  3. इससे गियरबॉक्स और गियर रेशियो भी गड़बड़ हो सकता है. बता दें कि बड़े टायर लगाने से ट्रैक्टर की स्पीड और पावर का अनुपात बिगड़ सकता है. इससे होता ये है कि इंजन की स्पीड ज्यादा और खींचने की ताकत कम हो जाएगी या फिर इंजन अतिरिक्त जोर लगाने लगेगा.
  4. ओवरसाइज टायर लगवाने से ट्रैक्टर की बैलेंसिंग भी बिगड़ने लगती है. चूंकि कंपनी ट्रैक्टर की स्टीयरिेंग और बॉडी बैलेंसिंग  को स्टैंडर्ड साइज के टायरों के हिसाब से ही डिजाइन और सेट करके देती है. लेकिन जब इसपर बड़े साइज के टायर लगते हैं तो इससे ट्रैक्टर की बैलेंसिंग बिगड़ने के पूरे चांस होते हैं. अगर ट्रैक्टर में फ्रंट वेट नहीं लगाए हैं और ओवरसाइज टायर लगावा दिए हैं तो ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में भारी लोड पढ़ने पर ट्रैक्टर बार-बार आगे से उठने लगेगा. 
  5. लुक्स के चक्कर में ट्रैक्टर में ओवरसाइज टायर लगवाने से स्टीयरिंग कंट्रोल भी कम हो सकता है. कई बार तो ओवरसाइज टायरों से ट्रैक्टर को पूरी तरह से मोड़ना भी मुश्किल हो जाता है और कंट्रोलिंग खराब हो सकती है. जहां आपको बहुत ही सटीक स्टीयरिंग कंट्रोल की जरूरत है, वहां ओवरसाइज टायर बड़ी परेशानी बन सकते हैं.
  6. सबसे बड़ी परेशानी ये होगी कि अगर ट्रैक्टर नया है तो ओवरसाइज टायर लगाने से कंपनी ट्रैक्टर की वारंटी खराब कर सकती है. ये भी हो सकता है कि इंश्योरेंश कंपनी ओवरसाइज टायर की वजह से इंश्योरेंश क्लेम भी खारिज कर सकती है. इसके साथ ही क्लच, गियरबॉक्स, एक्सल और डिफरेंशियल पर दबाव बढ़ने से इनमें जल्दी खराबी आएगी और मेंटेनेंस का खर्च भी बढ़ेगा.
     

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!