60HP में किसानों के लिए मजबूत, दमदार और टिकाऊ ट्रैक्टर है Indo farm 3055DI HT, जानिए कीमत और फीचर्स

60HP में किसानों के लिए मजबूत, दमदार और टिकाऊ ट्रैक्टर है Indo farm 3055DI HT, जानिए कीमत और फीचर्स

60HP की रेंज में एक धांसू और दमदार ट्रैक्टर की तलाश में हैं तो एक बार Indo farm 3055DI HT को चेक करना ना भूलें. 7.50 लाख रुपये से भी कम कीमत का ये मेड इन इंडिया ट्रैक्टर किसानों के लिए एक सस्ता और मजबूत ट्रैक्टर है.

60HP का वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर60HP का वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Aug 28, 2023,
  • Updated Aug 28, 2023, 3:02 PM IST

Mahindra, Swaraj, Sonalika या Massey और John Deere का 60HP का ट्रैक्टर करीब 9-10 लाख रुपये में मिलता है. अगर किसानों को एक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खरीदना है और खर्च भी थोड़ा कम करना है तो पूरा तरह स्वदेशी ब्रांड Indo farm 3055DI HT ट्रैक्टर एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. 8 लाख रुपये से भी कम में मिलने वाले इस ट्रैक्टर का लुक काफी शानदार है और फीचर्स में भी ये किसानों को निराश नहीं करेगा. इस ट्रैक्टर को ऐसे डिजायन किया गया है जिससे ये खेती के अलावा कमर्शियल कामों को भी बखूबी कर सकता है. जानिए इसके पूरे फीचर्स.

किसानों के काम का है Indo farm 3055DI HT ट्रैक्टर

इंडो फार्म के ट्रैक्टर की सबसे पहली खासियत है पावर और माइलेज. 60HP का ट्रैक्टर होने से ये तो साबित हो गया कि ये मजबूत इंजन वाला है, साथ ही इसका माइलेज भी अच्छा है जिससे चाहे खेती के काम हों या माल ढोने के, ये ट्रैक्टर दोनों काम के लिए कम डीजल खर्च करेगा. 60HP के इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ वॉटर कूल्ड इंजन है. इसका 2200RPM है.

ये भी पढ़ें:-किसानों के लिए खुशखबरी! खेती का खर्च कम करने मार्केट में आ गए हैं ये Electric और हाइब्रिड ट्रैक्टर

 ट्रैक्टर के बाकी फीचर भी हैं दमदार

  • ट्रैक्टर के इंजन को चेक करने या कूलेंट को देखने के लिए इसके बोनट में एक हुक दिया है जिससे ये थोड़ा सा खोलने पर अपने आप पूरा खुल जाता है और साथ ही उस हुक की वजह से इंजन को चेक करते वक्त बोनट को पकड़कर रखने की जरूरत नहीं.
  • इस सेगमेंट के ट्रैक्टर में इसके टायर सबसे बड़े हैं. फ्रंट टायर का साइज 7.50 x 16 इंच है और पिछले टायर का साइज 14.9 x 28 इंच है जबकि इस साइज के ट्रैक्टर में करीब 6 x 16 और 14 x 28 इंच के टायर मिलते हैं. इसका व्हील ट्रैक 1426-1940MM, टर्निग रेशियो 3.6 मीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 410mm है. 
  • ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक दिए हैं. पावर स्टेयरिंग के साथ ट्रैक्टर में डुअल क्लच है. साथ ही इसमें साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन है. इसमें कॉन्सटेंट मैश गेयर बॉक्स है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं.
  • साइज में भी ये ट्रैक्टर काफी लंबा-चौड़ा है. इसकी लंबाई 3810MM, 1840MMचौड़ाई और 1680MM ऊंचाई है. ट्रैक्टर का वजन 2270 किलोग्राम है और ये 1800 किलोग्राम तक वजन या कृषि उपकरण उठा सकता है. इसकी ड्राइविंग सीट एडजस्टेबल है. इस ट्रैक्टर पर 1 साल की या 1000 घंटे की वारंटी है.

 

MORE NEWS

Read more!