Tractor Tips: नया ट्रैक्टर खरीदते समय ऐसे चुनें इंजन, भविष्य में कभी नहीं होगी परेशानी

Tractor Tips: नया ट्रैक्टर खरीदते समय ऐसे चुनें इंजन, भविष्य में कभी नहीं होगी परेशानी

अगर आप नया ट्रैक्टर लेने जा रहे हैं तो सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इसका इंजन चुनते वक्त ही होता है. कोई किसान जरूरत से ज्यादा का ट्रैक्टर ले लेते हैं तो उनके पैसे और डीजल, दोनों ही बरबाद जाते हैं. वहीं कुछ किसान अपनी खेती के हिसाब से छोटे इंजन का ट्रैक्टर ले लेते हैं और फिर आगे जाकर परेशान होते हैं. इसलिए हम आपको ट्रैक्टर का इंजन चुनने की खास टिप्स दे रहे हैं.

tractor buying tipstractor buying tips
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Jan 06, 2025,
  • Updated Jan 06, 2025, 6:16 PM IST

जब भी किसान नया ट्रैक्टर लेने का सोचते हैं तो हर एक कैटेगरी में दर्जनों विकल्प देखकर हमेशा कन्फ्यूज हो जाते हैं. किसान भाई जब भी नया ट्रैक्टर चुनते हैं तो सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि इंजन कौनसा चुनना चाहिए. एक ट्रैक्टर में सही क्षमता का इंजन आपकी खेती के सारे काम भी अच्छे से करता है और डीजल की बचत भी करता है. अगर ज्यादा हल्के इंजन का ट्रैक्टर ले लिया तो खेती के सारे काम  नहीं हो पाएंगे और अगर बहुत बड़े इंजन का ट्रैक्टर ले लिया तो फिर छोटी खेती में भी बहुत ज्यादा डीजल खर्च होगा. इसलिए आज हम आपको नया ट्रैक्टर चुनते वक्त सही इंजन चुनने की अहम टिप्स देने वाले हैं.

इंजन की टेक्नोलॉजी

ट्रैक्टर का इंजन कैसा चुनना है ये आप तभी समझ पाएंगे जब आप इसके बारे में मूलभूत जानकारी रखते हों. दरअसल, ट्रैक्टर में इंजन की क्षमता दो तरीकों से मापी जाती है. पहला तो है इसके सिलेंडर और दूसरा होता है इसके हॉर्स पावर (एचपी). भारत में अभी ट्रैक्टर 2 सिलेंडर, 3 सिलेंडर या फिर 4 सिलेंडर वाले इंजन के विकल्प मौजूद हैं. इंजन में सिलेंडर वो चीज होती है जिसमें इंजन ब्लॉक के अंदर पिस्टन चलते हैं. इंजन में जितने कम सिलेंडर होंगे पावर उतनी कम होगी लेकिन ट्रैक्टर का माइलेज उतना ही बढ़िया मिलेगा. वहीं इंजन में जैसे ही 2  से 3 और 4 सिलेंडर तक बढ़ते जाएंगे, ट्रैक्टर बेतहाशा पावर देगा. मगर ज्यादा सिलेंडर डीजल भी उतना ही ज्यादा खर्च करते हैं.

इसके साथ ही ट्रैक्टर के इंजन में हॉर्स पावर भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. ट्रैक्टर के इंजन में कितने सिलेंडर हैं और ये सिलेंडरल कितने क्यूबिक इंच चौड़े हैं, इससे तय होता है कि ट्रैक्टर का इंजन कितने हॉर्स पावर बनाएगा. ट्रैक्टर के हॉर्स पावर के ही हिसाब से इसकी कैटेगरी और दाम तय होता है. बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा 35 से 40 HP की कैटेगरी के ही ट्रैक्टर बिकते हैं. साथ ही ये ट्रैक्टर बजट में भी आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 8 से 10 लाख रुपये में ये 2 ट्रैक्टर हैं सबसे तगड़े, समझिए आपके लिए कौनसा बेस्ट?

ट्रैक्टर का इंजन चुनने में अपनाएं ये ट्रिक

ट्रैक्टर का इंजन हमेशा अपनी जोत के हिसाब से चुनना चाहिए. इससे आपके पैसे और डीजल की बरबादी नहीं होगी. 

  • जो छोटे किसान हैं यानी जिनके पास 5 से 10 एकड़ की खेती है, उनके लिए 35-40 HP का ट्रैक्टर पर्याप्त रहेगा.
  • जिन किसानों के पास 10 से 20 एकड़ की खेती है, उनके लिए 45 से 55 HP का ट्रैक्टर सारे काम कर देगा. 
  • वहीं जिन किसानों के पास 20 एकड़ से ज्यादा की खेती है, उन्हें 60 HP तक के ट्रैक्टर लेना चाहिए.

हमेशा जरूरत से 5HP ज्यादा का लें इंजन

यहां सबसे जरूरी बात ये है कि आप जब भी ट्रैक्टर का इंजन चुनें तो जरूरत से 5 एचपी ज्यादा ही लें. इससे होगा ये कि आपके जरूरत के सारे काम होंगे और कभी कोई नया और थोड़ा बड़ा इंप्लीमेंट लगाकर चलाएंगे तो ट्रैक्टर आराम से चलेगा. इसके साथ ही आपकी जरूरत के सारे काम करते हुए भी ट्रैक्टर के इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और इससे इसकी लाइफ भी ज्यादा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-

 

MORE NEWS

Read more!