GST दरों में बदलाव के बाद ट्रैक्टर खरीदना आसान, जानिए किन कृषि यंत्रों पर कितनी छूट क्या हैं नई कीमतें?

GST दरों में बदलाव के बाद ट्रैक्टर खरीदना आसान, जानिए किन कृषि यंत्रों पर कितनी छूट क्या हैं नई कीमतें?

GST Council की बैठक के बाद किसानों के लिए गुड न्यूज आई है. ट्रैक्टर से लेकर मॉडर्न सिंचाई की तकनीक और आधुनिक कृषि यंत्रों पर लगने वाली जीएसटी में कटौती की गई है जिसके बाद उनकी कीमतों में काफी कमी आई है. इस खबर में जान लेते हैं कि कौन से यंत्रों पर कितना पैसा बचेगा?

gstgst
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 06, 2025,
  • Updated Sep 06, 2025, 4:52 PM IST

03 सितंबर को जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था. काउंसिल ने इस बैठक के बाद GST की दरों में बदलाव करते हुए 12 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब को खत्म कर दिया. अब केवल 05 फीसदी, 18 फीसदी और 40 फीसदी स्लैब ही बचा है. इस बदलाव के बाद कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने ट्रैक्टर और आधुनिक कृषि यंत्रों पर लगने वाली GST की दर को घटाने का फैसला किया. इस खबर में जान लेते हैं कि सरकार के इस फैसले के बाद अब नई कीमतें क्या होंगी और किन-किन कृषि यंत्रों पर किसानों को छूट मिल रही है. 
 

किन ट्रैक्टरों पर कितनी छूट? 

01बहुफसली थ्रेशर – 4 टन₹24,000₹10,000₹14,000 
02धान रोपण यंत्र ₹26,400 ₹11,000₹15,400 
03सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल – 11 टाइन₹18,000₹7,500 ₹10,500 
04पावर वीडर – 7.5 एचपी₹9,420 ₹3,925₹5,495 
05हार्वेस्टर कंबाइन₹7,500 ₹3,125₹4,375 
06सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल – 13 टाइन₹5,520₹2,300 ₹3,220 
07स्ट्रॉ रीपर – 5 फीट₹37,500₹15,625 ₹21,875 
0814 फीट कटर बार₹3,21,428₹1,33,928 ₹1,87,500
09रोटावेटर – 6 फीट₹13,392₹5,580 ₹7,812
10हैप्पी सीडर – 10 टाइन₹18,214 ₹7,589 ₹10,625 
11सुपर सीडर – 8 फीट₹28,928 ₹12,053 ₹16,875
12मल्चर – 8 फीट₹19,821 ₹8,258₹11,562
13स्क्वायर बेलर – 6 फीट₹1,60,714₹66,964 ₹93,750
14ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर – 400 लीटर₹16,071 ₹6,696 ₹9,375 

कब से लागू होंगी नई कीमतें?

नई जीएसटी दरों में बदलाव के बाद खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजों में भारी कटौती के बाद किसानों को राहत दी गई थी. हालांकि ये जो कीमतें निर्धारित की गई हैं उसके लिए अभी भी किसानों को थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल जीएसटी परिषद की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि ये तमाम नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. अगर आप नया ट्रैक्टर या कृषि उपकरण खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा और इंतजार करना बेहतर होगा.

MORE NEWS

Read more!