हसिया से नहीं मशीन से काटें धान, छोटे किसानों को मिलेगा फायदा

हसिया से नहीं मशीन से काटें धान, छोटे किसानों को मिलेगा फायदा

खेती के क्षेत्र में बढ़ती तकनीकों का इस्तेमाल अब आम किसानों के बीच भी पहुंच गया है. आपको आज धान काटने वाली मशीनों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही इन मशीनों से होने वाले खास फायदों का भी जिक्र है.

paddy cutting machinepaddy cutting machine
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 04, 2025,
  • Updated Oct 04, 2025, 6:46 PM IST

अक्टूबर महीना आते ही देश में धान की कटाई शुरू हो जाती है. धान की कटाई एक चुनौती भरा काम है. देश के कई राज्यों में मजदूरों की कमी के चलते अलग-अलग इलाकों से मजदूर बुलाए जाते हैं. इसके अलावा इस काम में समय और मजदूरी भी बहुत लग जाती है. अगर आप भी धान के किसान हैं और धान की कटाई में आने वाली समस्या का सामना करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आपको ऐसी मशीनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करते हुए आप धान की कटाई को आसान बना सकते हैं. 

धान कटाई वाली मशीनें

धान काटने के लिए ज्यादातर लोग हसिया का ही इस्तेमाल करते हैं. आज आपको कुछ ऐसी मशीनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग धान की कटाई के लिए किया जाता है. धान की कटाई के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय मशीन का नाम रीपर है. इसके बाद कंबाइन हार्वेस्टर का भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको एक और खास मशीन के बारे में बताते हैं जिसका नाम मिनी हार्वेस्टर या वॉक-बिहाइंड हार्वेस्टर है. 

धान कटाई वाली मशीन के फायदे

धान की कटाई करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बहुत से फायदे हैं. पहला सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे किसान कम समय में अधिक खेतों की कटाई कर सकते हैं. ये मशीनें वन टाइम इन्वेस्टमेंट की तरह होती हैं. एक बार खरीद कर इस्तेमाल शुरू कर देते हैं तो हर साल मजदूरों को दी जाने वाली मजदूरी की बचत होती है. आइए प्वाइंट में समझ लेते हैं कि धान काटने वाली मशीनों के कितने फायदे हैं.

  • पारंपरिक तरीके से धान की कटाई में एक एकड़ में 6-7 घंटे का समय लगता था, उसे रीपर मशीन से एक से डेढ़ घंटे में पूरी तरह काट देती है. 
  • जिस खेत को काटने के 6-8 मजदूरों की जरूरत होती है वहीं मशीन को एक आदमी चला सकता है.
  • मेहनत और मजदूरी में काफी हद तक बचत होती है.
  • मशीन से काटने पर फसल नुकसान बहुत कम होता है, हसिया से काटने पर दाने झड़ सकते हैं.
  • मशीन से कटे धान में मिट्टी, भूसी और टूटे दाने कम रहते हैं, कहने का मतलब है कि साफ अनाज मिलता है. 

रीपर की कीमत 

रीपर मशीन की कीमत डेढ़ लाख से लेकर 04 लाख तक हो सकती है. ये मशीन अलग-अलग पावर के साथ आती है जिसकी काम करने की अपनी-अपनी क्षमताएं होती हैं. कई योजनाओं के तहत रीपर मशीन को खरीदने पर सब्सिडी भी दी जाती है. आप ये मशीन खरीद कर दूसरों के खेत की कटाई भी कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई भी हो सकती है. 

MORE NEWS

Read more!