Paddy Cutter Machine: धान की कटाई अब मिनटों में, जानिए 5 आधुनिक मशीनें जो बचाए समय और मेहनत

Paddy Cutter Machine: धान की कटाई अब मिनटों में, जानिए 5 आधुनिक मशीनें जो बचाए समय और मेहनत

धान की कटाई अब होगी आसान और तेज़! जानिए 5 ऐसी आधुनिक मशीनें जो मिनटों में फसल कटाई, थ्रेशिंग और सफाई का काम कर देंगी. समय और मेहनत दोनों बचाएं, उत्पादन बढ़ाएं.

धान की कटाई के लिए मशीन (सांकेतिक फोटो)धान की कटाई के लिए मशीन (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 28, 2025,
  • Updated Sep 28, 2025, 6:49 PM IST

धान की कटाई का काम अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज़ हो गया है. खेती में तकनीक का सही इस्तेमाल करके किसान कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं. खासकर धान की कटाई के लिए कई आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं, जो श्रम और समय दोनों की बचत करती हैं. आज हम आपको 5 ऐसी बेहतरीन मशीनों के बारे में बताएंगे, जो धान की कटाई के काम को मिनटों में पूरा कर सकती हैं. साथ ही इनके फायदे और कीमत की जानकारी भी देंगे.

1. कंबाइन हार्वेस्टर- तीन काम एक साथ

कंबाइन हार्वेस्टर एक ऐसी मशीन है जो फसल की कटाई, गहाई (थ्रेशिंग) और सफाई (क्लीनिंग) तीनों काम एक साथ करती है. इस मशीन की कटिंग बार 2 से 6 मीटर लंबी होती है. यह धान की कटाई में 0.6 हेक्टेयर प्रति घंटे की क्षमता रखती है. इसकी कीमत मॉडल के अनुसार अलग-अलग होती है. यह मशीन किसानों के लिए सबसे आधुनिक और उपयोगी विकल्प है.

2. स्वचालित रीपर बाइंडर

स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन फसल की कटाई तो नहीं करती, लेकिन कटे हुए फसल को गठरी में बांधकर एक साथ गिरा देती है. इससे किसान का बहुत समय बचता है. इसकी क्षमता लगभग 0.4 हेक्टेयर प्रति घंटे की होती है. जो किसान फसल कटाई के साथ ही बाइंडिंग चाहते हैं, उनके लिए यह मशीन बिल्कुल उपयुक्त है.

3. वर्टिकल कन्वेयर रीपर

यदि आपके पास ट्रैक्टर है, तो ट्रैक्टर से जुड़ने वाली वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी. इसे चलाने के लिए कम से कम 25 HP का ट्रैक्टर चाहिए. यह 0.3 से 0.4 हेक्टेयर प्रति घंटे की क्षमता से फसल काटती है और एक तरफ गिरा देती है. इससे आपकी मेहनत और समय दोनों की बचत होती है.

4. ऑटोमैटिक रीपर

स्वचालित रीपर पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन है. इस मशीन के बड़े व्हील होने की वजह से यह खुद चलती है और फसल की कटाई करती है. इसकी क्षमता 0.25 से 0.30 हेक्टेयर प्रति घंटे की होती है. गेहूं, धान, सोयाबीन और तिलहन की कटाई के लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प है.

5. मैन्युअल वर्टिकल कन्वेयर रीपर

यह मशीन छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत सही है. यह हाथ से चलने वाली मशीन है जो 0.20 से 0.40 हेक्टेयर प्रति घंटे की क्षमता रखती है. इसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये से शुरू होती है, जो इसे सस्ती और प्रभावी बनाती है.

फसल कटाई की आधुनिक मशीनें क्यों है जरूरी?

  • मजदूरों पर निर्भरता कम होती है.
  • समय पर फसल कटाई से पैदावार बढ़ती है.
  • कम लागत में ज्यादा काम किया जा सकता है.
  • फसल की कटाई सटीक और नुकसान रहित होती है.
  • सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ मिलता है.

समय बचाएं और उत्पादन बढ़ाएं

आज के दौर में खेती में तकनीक का उपयोग जरूरी हो गया है. मजदूरों की कमी और मौसम की अनिश्चितता के कारण ये मशीनें किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं. यदि आप भी अपनी खेती को स्मार्ट बनाना चाहते हैं और समय व मेहनत बचाना चाहते हैं, तो इन पांच आधुनिक मशीनों को जरूर अपनाएं. अधिक जानकारी और कीमत जानने के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन जैसी वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं.

धान की कटाई अब मिनटों में हो सकती है, अगर आप सही मशीनों का चयन करें. कंबाइन हार्वेस्टर से लेकर मैन्युअल रीपर तक, हर किसान अपनी जरूरत और बजट के अनुसार उपयुक्त मशीन चुन सकता है. इस आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती को और बेहतर बनाएं और अपनी पैदावार को दोगुना करें.

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: बाढ़ से अभूतपूर्व संकट में किसान, जयंत पाटिल ने विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की उठाई मांग
बाढ़ में बहीं सैकड़ों गांव की फसलें, सरकार और प्रशासन से नाराज किसान

MORE NEWS

Read more!