हरियाणा: धान किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए करीब 544 करोड़ रुपये, अब तक 7 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीद

हरियाणा: धान किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए करीब 544 करोड़ रुपये, अब तक 7 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीद

हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन में अब तक 543.66 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित कर दी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की मंडियों से अब तक 7,20,025.68 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. राज्य में अब तक 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल' पर पंजीकृत 63,356 किसानों से धान की खरीद की गई.

paddy procurement western Uttar Pradeshpaddy procurement western Uttar Pradesh
क‍िसान तक
  • चंडीगढ़,
  • Oct 04, 2025,
  • Updated Oct 04, 2025, 7:12 PM IST

हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान किसानों के खातों में अब तक 543.66 करोड़ की रकम उनके बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा चुकी है. इस तरह सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया है. 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीद की जा रही है. राज्य में अब तक 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल' पर पंजीकृत 63,356 किसानों से धान की खरीद की गई है. 

अब तक करीब 9 लाख मीट्रिक टन धान की आवक

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 8,92,943.07 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. विभिन्न जिलों की मंडियों से अब तक 3,10,821.24 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है. अब तक मंडियों से 7,20,025.68 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने की सबसे ज्यादा खरीद

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2025 के दौरान 22 सितंबर से अब तक धान की सबसे अधिक खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से की गई है. विभाग ने अब तक 4,25,680.39 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. वहीं हैफेड ने अब तक 2,09,796.67 मीट्रिक धान की खरीद की है. जबकि हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा 84,548.61 मीट्रिक धान की खरीद की गई है.

धान किसानों से की ये अपील

हरियाणा की मंडियों/खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि किसान भाइयों से अपील है कि वे अपनी फसल को मंडी में अच्छी तरह सुखाकर एवं साफ करने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों (जैसे कि नमी 17 प्रतिशत) की सीमा अनुसार लेकर आएं. राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए हैं और धान के उठान कार्य में भी तेजी लाई जा रही है.

22 सितंबर से ही धान की खरीद शुरू

गौरतलब है कि हरियाणा की मंडियों में इस बार 22 सितंबर से ही धान की खरीद शुरू कर दी गई थी. क्योंकि किसान इस बार धान खरीद जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे. हालांकि कई मंडियों में धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है, मगर अभी भी कुछ मंडियों में नमी के कारण धान की फसल को बेचने में किसानों को समस्या आ रही है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!