GST रिफॉर्म्स से खेती होगी सस्ती, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कैसे किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

GST रिफॉर्म्स से खेती होगी सस्ती, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कैसे किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

जीएसटी रिफॉर्म्स से ट्रैक्टर और कृषि उपकरण हुए सस्ते! अब खेती होगी सस्ती और लाभकारी. जानें कैसे किसानों को मिलेगा सीधा फायदा और क्यों स्वदेशी अपनाना है ज़रूरी.

Shivraj Patna Shivraj Patna
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 21, 2025,
  • Updated Sep 21, 2025, 7:00 PM IST

केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और खेती को सस्ती तथा लाभकारी बनाने के उद्देश्य से जीएसटी (GST) दरों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से सरकार ने ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दी है. इससे ट्रैक्टरों की कीमत में ₹23,000 से लेकर ₹63,000 तक की भारी कमी आएगी. यह बदलाव किसानों को सीधे आर्थिक राहत देगा और खेती के कामों में लगने वाली लागत को कम करेगा.

मशीनीकरण से बढ़ेगी उत्पादकता

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए बताया कि खेती में मशीनीकरण जरूरी है. ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनें किसानों के लिए उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने में बेहद सहायक होती हैं. सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी बढ़े और वे आर्थिक रूप से मजबूत बनें.

किसानों तक पहुंचेगा जीएसटी छूट का लाभ

मंत्री ने कृषि उपकरण निर्माताओं और व्यापारियों से अपील की कि 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी छूट का लाभ तुरंत किसानों को दिया जाए. इससे किसानों को खरीदी करते समय सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

स्वदेशी अपनाने की अपील

केंद्रीय मंत्री ने देशवासियों से 'स्वदेशी अपनाओ' का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें विदेशी चीजों का मोह छोड़कर भारत में बनी चीजों को अपनाना चाहिए. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय कारीगरों, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों को रोजगार मिलेगा.

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम

सरकार की ये पहल 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक मजबूत कदम है. जब हम स्वदेशी वस्तुएं अपनाएंगे और किसानों को सस्ती दरों पर खेती के उपकरण उपलब्ध होंगे, तो इससे देश की कृषि और अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत होंगी.

जीएसटी दरों में कमी से न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि खेती को आधुनिक, सस्ती और लाभकारी बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, स्वदेशी अपनाने का संकल्प देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये भी पढ़ें:

पंजाब: धान की फसल पर बौना वायरस का आतंक, 8000 एकड़ में लगी फसल प्रभावित
नांदेड के किसानों को मिलेगा 100 फीसद फसल मुआवजा, इस तारीख को मिलेगी राहत राशि

MORE NEWS

Read more!