Tractor News: किसानों के लिए ITL का नया ट्रैक्टर, आराम और बचत एक साथ

Tractor News: किसानों के लिए ITL का नया ट्रैक्टर, आराम और बचत एक साथ

ITL ने Agritechnica 2025 में पेश किए नए Solis S40 और EXTRA Series ट्रैक्टर. भारतीय किसानों के लिए टिकाऊ, आरामदायक और हाई परफॉर्मेंस वाले आधुनिक ट्रैक्टर.

ITL के नए ट्रैक्टर- खेती अब आसानITL के नए ट्रैक्टर- खेती अब आसान
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 16, 2025,
  • Updated Nov 16, 2025, 11:50 AM IST

भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने जर्मनी के Agritechnica 2025 में अपनी नई तकनीक वाले ट्रैक्टर और आधुनिक खेती के साधन दिखाए. यहां ITL ने बड़े ट्रैक्टर, उन्नत कृषि उपकरण और भविष्य की खेती के लिए तैयार स्मार्ट समाधान पेश किए. ITL के स्टॉल पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा Solis S40 Shuttle XL और Solis EXTRA Series. ये ट्रैक्टर ताकतवर हैं, आरामदायक हैं और आधुनिक तकनीक से लैस हैं.

सोलिस एस40 शटल एक्सएल (Solis S40 Shuttle XL)

40 HP वाला यह ट्रैक्टर खेत और बागबानी दोनों कामों के लिए बेहतर है. इसमें 3-सिलेंडर इंजन, मजबूत ट्रांसमिशन और 1000 kg लिफ्ट क्षमता है. इसे चलाना आसान है और ईंधन भी कम खर्च होता है.

Solis EXTRA Series:

यह ट्रैक्टर छोटे और मध्यम खेतों के लिए बहुत अच्छा है. इसमें Solis 26 HST और Solis 26 (9+9) वेरिएंट हैं.

EXTRA का मतलब:

  • E – बढ़िया हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता: 775 kg लिफ्ट और 640 kg लोडर.
  • X – ज्यादा कार्यक्षमता: तेज हाइड्रोलिक पंप और तेजी से काम करने वाले उपकरण.
  • T – मजबूत धुरा (Axle): हर तरह की जमीन पर मजबूत और स्थिर.
  • R – भरोसेमंद प्रदर्शन: 5 साल की वारंटी.
  • A – आधुनिक तकनीक और आराम: आसान कंट्रोल, फ्लैट प्लेटफॉर्म, एडजस्टेबल सीट, ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी.

टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल

ITL ने Stage V इमीशन नॉर्म्स तकनीक वाले ट्रैक्टर भी दिखाए. ये ट्रैक्टर पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं और ज्यादा आरामदायक हैं. इनमें शामिल हैं:
Solis S26+, Solis 26 HST – Black Edition, Solis C48, Solis 90 NT, Solis S90 Shuttle XL, इलेक्ट्रिक राइड-ऑन और ZTR मोअर्स, Solis S1 30E और Solis S1 42E.

पूरी दुनिया में होता है निर्माण

ITL के सभी ट्रैक्टर होशियारपुर, भारत के सबसे बड़े प्लांट में बनते हैं. यहां हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर बन सकता है. डॉ. दीपक मित्तल, MD, ITL कहते हैं, “हमारी तकनीक किसानों की जरूरतों के लिए है. हमारे नए ट्रैक्टर खेत में काम आसान, आरामदायक और टिकाऊ बनाते हैं.”

गौरव सक्सेना, CEO – International Business, ITL कहते हैं, “हमारे ट्रैक्टर यूरोप जैसे कठिन बाजारों के लिए भी तैयार हैं. लेकिन हमारी असली जिम्मेदारी है भारतीय किसान. हम चाहते हैं कि किसान को बेहतरीन प्रदर्शन और आराम मिले.”

ITL के नए Solis S40 Shuttle XL और Solis EXTRA Series ट्रैक्टर किसानों की मेहनत को आसान और ज्यादा लाभकारी बनाएंगे. ये ट्रैक्टर ताकतवर, भरोसेमंद और आरामदायक हैं. ITL की तकनीक दिखाती है कि भारतीय ट्रैक्टर दुनिया में भी अपना मुकाम बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Sarso Ki Kheti: बंपर उपज के लिए जबरदस्त है सरसों की ये वैरायटी, सस्ते में बीज खरीदकर कर लें बुवाई
जालना में किसान का अनोखा आंदोलन: खुद को जमीन में गाड़कर जताया विरोध

MORE NEWS

Read more!