
भारत में इन दिनों मौसम का अलग ही हाल चल रहा है. एक ओर जहां मध्य, उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं दक्षिणी राज्यों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में अगले दो हफ्तों के दौरान मौसम दो ध्रुवों में बंटा रहेगा.
वर्तमान में लक्षद्वीप और मालदीव क्षेत्र में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जबकि 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर बनने की संभावना है. यह आगे डिप्रेशन में बदलकर तमिलनाडु, आंध्र तट और श्रीलंका के आसपास भारी से बहुत भारी बारिश ला सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर के बीच लगातार तेज बारिश की संभावना है. केरल और माहे में 23 नवंबर तक भारी बारिश, वहीं अंडमान-निकोबार में 21 और 22 नवंबर को बहुत भारी बारिश के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने पूर्वानुमान में कहा है कि 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच नया डिप्रेशन तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में व्यापक बारिश ला सकता है.
राजधानी में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में 21-22 नवंबर से हल्की गिरावट होगी और सुबह-शाम की ठंड महसूस होने लगेगी. क्षेत्र में कोहरे की स्थिति हल्की रहेगी. वहीं, हवा शुष्क और ठंडी बने रहने की उम्मीद है. हफ्ते के आखिर में रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के ऊपरी इलाकों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हो रहा है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सुबह की ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में अगले हफ्ते कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में भी तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने के कारण रात में ठंड तेज होगी.
मध्य प्रदेश में 21 और 22 नवंबर को पश्चिमी जिलों में शीतलहर की आशंका है. उसके बाद तापमान में सुधार होगा और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
वहीं, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा और विदर्भ में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. गुजरात, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी सुबह और शाम की ठंड बढ़ी है. छत्तीसगढ़ में कई जगह तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है.
27 नवंबर के बाद तटीय ओडिशा, गंगीय बंगाल और आंध्र तट पर भारी बारिश की नई लहर आने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में भी इस अवधि में बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.