देश के छोटे किसानों की जमीन भी छोटी होती है और उसका रबका भी कम होता है. ऐसे में किसी किसान ने अगर छोटे खेत में गेहूं की खेती की है तो उसे काटने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर जैसी भारी भरकम मशीन अधिक खर्च वाली साबित होगी. इससे आमदनी से अधिक खर्च का हिसाब हो जाएगा. फिर इसका उपाय क्या है? इसका उपाय है ऐसी मशी खरीदना जो कम खर्च में छोटे किसानों का काम जल्दी में तमाम कर दे. मशीन की कीमत भी इतनी हो कि किसान को खरीदने में कोई परेशानी नहीं हो. ऐसी की एक मशीन के बारे में हम बताने जा रहे हैं.
इस मशीन का नाम रीपर (reaper) या रीपर बाइंडर (reaper binder) है. यह ऐसी मशीन है जो हाथ से चलती है, वह भी बेहद कम तेल के खर्च में. यह मशीन गेहूं की कटाई के साथ उसके बंडल यानी बोझा भी बनाती है. इस मशीन से कटाई करने पर फसल का नुकसान नहीं होता और यह एक हल्का और छोटा उपकरण है जिसे ढोना भी आसान है.
दरअसल, हम यहां हैंड हेल्ड रीपर मशीन की बात कर रहे हैं जो हाथ से चलती है. रीपर में तीन तरह की मशीन आती है-हैंड हेल्ड रीपर, मिनी रीपर मशीन और रीपर बाइंडर. ये तीनों मशीनें गेहूं की कटाई करने का काम करती हैं. इसके अलावा बड़ी मशीनों की बात करें तो उसमें ट्रैक्टर चालित गेहूं काटने की मशीन आती है जो बड़े खेतों के लिए होती है और ट्रैक्टर से चलती है. छोटे किसानों के लिए यह मशीन बहुत उपयुक्त नहीं होती.
ये भी पढ़ें: Wheat Price: मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम MSP के आसपास, UP की मंडियों में मिल रहा तगड़ा दाम
जिन किसानों को अपने छोटे खेत में गेहूं की कटाई करनी है, उन्हें हैंड हेल्ड यानी हाथ से चलने वाली रीपर मशीन खरीदनी चाहिए. यह हल्की और चलाने में आसान है. इसे चलाने के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी कीमत भी कम है. बाजार में इसका रेट 25,000 रुपये से शुरू होकर 50,000 रुपये तक जाता है. किसान अगर इससे महंगी मशीन खरीदना चाहते हैं तो मिनी रीपर मशीन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 60,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक हो सकती है. इससे ऊपर ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन डेढ़ लाख रुपये से लेकर साढ़े चार लाख रुपये तक जाती है. कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 15 लाख से 30 लाख रुपये तक हो सकती है.
आपको हाथ से चलाने वाली मशीन खरीदनी है तो उसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी ले सकते हैं. ऑनलाइन स्टोर पर ऐसी मशीनें किफायती रेट पर उपलब्ध हैं. आपको बस ऑर्डर करना है और मशीन आपके घर पर पहुंच जाएगी. इसमें ढुलाई आदि की टेंशन भी नहीं रहेगी. आप चाहें तो कृषि उपकरण की दुकान से भी इसे खरीद सकते हैं. कई विक्रेता इन मशीनों का खुद ही निर्माण करते हैं और बेचते हैं. ऑनलाइन की मदद से इन विक्रेताओं से आसानी से गेहूं काटने की मशीन खरीदी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: गेहूं की लहलहाती फसल को इन गलतियों से हो सकता है भारी नुकसान, समय पर बचाव का उपाय जान लें