Escorts Kubota की ट्रैक्टर निर्यात में लंबी छलांग, घरेलू बाजार में किसानों के बीच धीमी रही मांग 

Escorts Kubota की ट्रैक्टर निर्यात में लंबी छलांग, घरेलू बाजार में किसानों के बीच धीमी रही मांग 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के कृषि मशीनरी बिजनेस सेक्शन ने जनवरी 2025 में ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है ट्रैक्टर निर्यात जबरदस्त ग्रोथ मिली है, जबकि घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2025 में ट्रैक्टर निर्यात में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2025 में ट्रैक्टर निर्यात में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 06, 2025,
  • Updated Feb 06, 2025, 7:17 PM IST

कृषि मशीनरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2025 में ट्रैक्टर निर्यात में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि घरेलू बाजार में 6 हजार से ज्याटा ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है. रबी सीजन में अच्छी बुवाई स्थितियों को देखते हुए कंपनी ने आने वाले महीने और अच्छी बिक्री की उम्मीद जताई है. जबकि, महिंद्रा ट्रैक्टर ने जनवरी 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 26305 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की है. 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के कृषि मशीनरी बिजनेस सेक्शन ने जनवरी 2025 में ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है ट्रैक्टर निर्यात जबरदस्त ग्रोथ मिली है, जबकि घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने जनवरी 2025 में 611 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं, जो बीते साल की समान अवधि यानी जनवरी 2024 में बेचे गए 368 ट्रैक्टरों की तुलना में 66 फीसदी बढ़त दर्शाती है. 

किसानों ने 6669 एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर खरीदे 

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने जनवरी 2025 में कुल 6,669 ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने कहा है कि जनवरी 2025 में बीते साल की तुलना में कुल यूनिट बिक्री आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि समान अवधि में बीते साल जनवरी 2024 में कंपनी ने 7,150 ट्रैक्टर बेचे थे.

आगामी कटाई और त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद 

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में जनवरी 2025 महीने के दौरान किसानों ने 6,058 ट्रैक्टर की खरीद की है. जबकि, बीते साल समान अवधि यानी जनवरी 2024 में घरेलू बाजार में कुल 6,782 ट्रैक्टर बेचे गए थे. कंपनी ने कहा है कि रबी सीजन में फसलों की बुवाई में बढ़त और आगामी कटाई के मौसम और त्योहारी अवधि के मद्देनजर प्रमुख बाजारों में मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. 

महिंद्रा ने जनवरी में बेचे 26305 ट्रैक्टर 

महिंद्रा समूह का हिस्सा और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र (एफईएस) ने जनवरी 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है. महिंद्रा ने जनवरी 2025 में घरेलू बाजार में 26305 यूनिट की बिक्री दर्ज की है. जबकि जनवरी 2024 में 22972 यूनिट थी. बीते महीने यानी दिसंबर 2024 में 22019 ट्रैक्टर की बिक्री की थी, जो मौजूदा बिक्री से करीब 20 फीसदी अधिक है. 

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!