किसानों के लिए खुशखबरी! खेती का खर्च कम करने मार्केट में आ गए हैं ये Electric और हाइब्रिड ट्रैक्टर

किसानों के लिए खुशखबरी! खेती का खर्च कम करने मार्केट में आ गए हैं ये Electric और हाइब्रिड ट्रैक्टर

अगर अब तक आपने मार्केट में डीजल से चलने वाले नॉर्मल ट्रैक्टर ही देखें हैं या फिर ऐसा ही ट्रैक्टर खरीदने का प्लान है तो एक बार Electric Tractor के बारे में भी थोड़ी जानकारी जरूर जुटा लें. अब बड़ी बड़ी ट्रैक्टर कंपनी बिजली से चार्ज होने वाले या हाइब्रिड ट्रैक्टर लॉन्च कर रही हैं जो डीजल के अलावा बिजली या CNG से भी चलते हैं. 

कम दाम में अधिक दम भरने वाले ट्रैक्टरों की मांग ज्यादा हैकम दाम में अधिक दम भरने वाले ट्रैक्टरों की मांग ज्यादा है
आरती सिंह
  • Noida,
  • Aug 24, 2023,
  • Updated Aug 24, 2023, 1:53 PM IST

कोई भी खेती करने में उसमें लगने वाला पैसा किसानों के लिए एक बड़ा खर्चा है . ज्यादा लागत लगाने पर जब फसल का सही दाम नहीं मिलता तो उन्हें फायदे की जगह नुकसान होता है. लागत का एक बड़ा हिस्सा ट्रैक्टर खर्च पर जाता है. फसल चाहे गेंहू, सरसों, धान, गन्ना, तिलहन, दलहन या फिर फल सब्जी की हो, उसमें ट्रैक्टर का काम जरूर होता है और इसमें किसानों का काफी पैसा खर्च होता है. लेकिन नई तकनीक की बदौलत ये कॉस्ट अब कम हो सकती है. दरअसल मार्केट में Electric और Hybrid ट्रैक्टर आ गये हैं जिनके उपयोग से डीजल पर खर्च होने वाला पैसा बचाया जा सकता है.  ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों के लिए तो फायदेमंद हैं ही साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के उपयोग से शोर कम होता है और पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन पर भी निर्भरता कम होती है. जानिए मार्केट में कौन से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड ट्रैक्टर मिल रहे हैं , और क्या इनकी कीमत, फीचर्स हैं?

ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने हाल में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर X45H2 लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर X45H2 में 2 चार्जिंग ऑप्शन हैं जिसमें नॉर्मल तरीके से ये ट्रैक्टर 8 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है और फास्ट चार्जिंग से 2 घंटे में चार्ज होता है. फुल चार्ज होने पर ये करीब 8 घंटे तक काम कर सकता है या फिर करीब 8 एकड़ खेत का काम पूरा कर सकता है. ऑटोनेक्स्ट कंपनी में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के  कई अलग अलग मॉडल हैं.

सोनालिका का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

बेहद कॉम्पैक्ट साइज में Sonalika Tiger 11HP इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिससे किसान बागवानी के काम कर सकते हैं. इसमें 25.5KW की नेचुरल कूलिंग बैटरी लगी है. इस बैटरी को 10 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. इस ट्रैक्टर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है जिससे इसे 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज होने पर ट्रैक्टर 8 घंटे तक काम कर सकता है. इस ट्रैक्टर के उपयोग से भी किसान लागत को 75% तक कम कर सकते हैं. ट्रैक्टर की कीमत 6.40-6.72 लाख रुपये के बीच है.

ये भी पढ़ें:सामान ढोने में सबका बॉस है ये न्यू लॉन्च Massey 8055 ट्रैक्टर, जानिए कितना वजन उठा सकता है?

HAV के हाइब्रिड ट्रैक्टर

HAV के ट्रैक्टर देश के पहले हाइब्रिड ट्रैक्टर हैं जिनको इलेक्ट्रिक के अलावा दूसरे फ्यूल जैसे डीजल या CNG पर भी चलाया जा सकता है. HAV ट्रैक्टर सीरीज में दो तरह के मॉडल हैं जिसमें 50 S1 मॉडल डीजल हाइब्रिड है यानी ये डीजल और इलेक्ट्रिसिटी से चलेगा. 50 S2 CNG हाइब्रिड है जिससे इसे CNG के अलावा डीजल पर चला सकते हैं.इन ट्रैक्टर को यूज करने से बाकी ट्रैक्टर के मुकाबले 50% तक फ्यूल बचा सकते हैं. इनकी कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू है.

 

MORE NEWS

Read more!