अब आप आसानी से अपने मोबाइल पर अपने खेतों में लगी फसलों की बीमारी के बारे में जान पाएंगे. ICAR ने इसके लिए एक नई तकनीक बनाई है. यह तकनीक मोबाइल ऐप की है. इस ऐप का नाम है एआई-डीआईएससी (AI-DISC). इस ऐप को आपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है जो फसलों में लगी बीमारियों के बारे में रियलटाइम जानकारी देगी. अगर आप किसान हैं तो इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं और खेती में तकनीक का सहारा ले सकते हैं.
इस नए ऐप का नाम एआई-डीआईएससी है जिसका फुल फॉर्म है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिजीज आइंडेंटिफिकेशन सिस्टम फॉर क्रॉप. यह ऐसा सिस्टम है जो एआई की मदद से फसलों में बीमारियों की पहचान करता है. आईसीएआर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ऐप बीमारी के अलावा कीटों के प्रभाव के बारे में भी बताता है. इस ऐप को मोबाइल के जरिये इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
सबसे पहले तो किसान को यह ऐप अपने ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. किसान इसे गूगल के प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर यानी कि किसान को अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा. उसी आधार पर यह ऐप काम करेगा. जो मोबाइल नंबर इसमें दर्ज किया जाएगा, उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे ऐप में प्रयोग करना होगा.
ये भी पढ़ें: Cherry Tomato: खेत हो या घर का गमला, चेरी टमाटर उगाकर कमाएं खूब मुनाफा
इस ऐप में किसानों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. यह ऐप फोटो के माध्यम से फसलों में लगी बीमारी या कीटों के बारे में जानकारी देती है. किसान को फसल की फोटो देनी होती है जिसके आधार पर बीमारी और कीटों के प्रकोप के बारे में पता चलता है. यह ऐप किसान को फसल की बीमारी-कीट के बारे में बताने के अलावा एक्सपर्ट टिप्स भी देता है. इसके लिए ऐप में एक्सपर्ट फोरम बना हुआ है जहां किसान फसलों की बीमारियों का समाधान पा सकते हैं.
ऐप में जिन फसलों की जानकारी दी जाती है, उनमें मक्का, कपास, गेहूं, चावल, टमाटर, सरसों, संतरा और अंगूर खास हैं. और भी फसलें हैं, लेकिन किसानों की शिकायत है कि इसमें अधिक से अधिक फसलें जोड़ी जानी चाहिए. किसानों की एक शिकायत ओटीपी वेरिफिकेशन को लेकर भी है. जब ऐप इस्टॉल करते हैं तो मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने में देरी होती है, या ओटीपी नहीं मिलता जिससे किसान ऐप डाउनलोड नहीं कर पाते. इसे लेकर किसान समाधान पाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर पाई जाने वाली मिट्टी में उगाई सब्जियां, इंटर क्रॉपिंग से हुआ कमाल
किसान जिस किसी फसल के बारे में जानकारी चाहेंगे, उन्हें ऐप में एक साथ दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला, बीमारी और दूसरा कीट. किसान पहले या दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर उसके बारे में जान सकता है और उसका समाधान भी पा सकता है. ऐप पर ही एक्सपर्ट से बीमारियों और कीटों से छुटकारा पाने की सलाह मिल जाएगी जिसे अपना कर किसान फसलों को बचा सकते हैं. एआई आधारित इस नई तकनीक की मदद से किसान अपनी फसलों को बचा सकते हैं और अच्छी उपज ले सकते हैं.