देश के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और खेती-किसानों को विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. इसी दिशा में कृषि मंत्रालय और नाबार्ड AgriSURE और एग्री निवेश पोर्टल लेकर आ रहे हैं. AgriSURE स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए उन्नत तकनीक के लिए फंड मुहैया कराएगा और खेती में सुधार करने में मदद करेगा. जबकि, कृषि निवेश पोर्टल के जरिए किसानों और निवेशकों को एक आसान और सुलभ मंच पर लाया जाएगा. कारोबारी ग्रामीण, कृषि कार्यों में निवेश कर सकेंगे. इन दोनों पहलों से किसान और कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचेगा.
केंद्र सरकार कृषि कार्यों में तेजी लाने और इसे बढ़ाने के लिए नई पहल और टेक्नोलॉजी पर जोर दे रही है. इसीलिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 3 सितंबर को AgriSURE फंड और कृषि निवेश पोर्टल को लॉन्च करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तरह ही किसान की बात कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं. जबकि, किसानों की दलहन फसलों की 100 फीसदी खरीद एमएसपी पर करने के लिए ई-समृद्धि पोर्टल को लाया गया है.
कृषि निवेश पोर्टल भारत के कृषि क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल है. इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों और निवेशकों को एक आसान एवं सुलभ मंच पर लाया जाए, जिससे वे एक दूसरे से जुड़ सकें और कृषि क्षेत्र में सामूहिक प्रयास से विकास कर सकें. यह पोर्टल उन सभी निवेशकों के लिए वन-स्टॉप समाधान है जो भारत में कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में निवेश करना चाहते हैं.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार AgriSURE फंड कृषि क्षेत्र की समृद्धि और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. AgriSURE फंड ने कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की है, खासकर स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए जो इनोवेशन और मॉडर्न तकनीक के माध्यम से खेती में सुधार करना चाहते हैं. यह फंड मॉडर्न उपकरणों, ट्रेनिंग और बाजार तक पहुंच जैसी सुविधाओं के साथ किसानों और उद्यमियों की मदद करता है.