Ghazipur Lok Sabha Seat Counting Results: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. यूपी की गाजीपुर लोकसभा हॉट सीट है. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी हैं, जो मुख्तार अंसारी के भाई हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से पारसनाथ राय चुनावी मैदान में है.गाजीपुर में मतगणना शुरू हो गई है. कुछ देर में शुरुआती रुझान आने लगेंगे. बता दें कि गाजीपुर में 55.45 फीसदी वोट डाले गए थे.
इस मुकाबले की वजह से गाजीपुर सीट हॉट सीटों में शामिल हो गई है. हॉट सीट इसलिए भी है कि पिछले दिनों डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत हो गई थी. उन दिनों गाजीपुर काफी सुर्खियों में रहा था. डॉन के भाई अफजाल अंसारी INDIA गठबंधन की ओर समाजवादी पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
पारस नाथ राय भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं, लेकिन वे कभी चुनाव नहीं लड़े. वे जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के काफी करीब हैं. मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज से प्रबंधक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं. वे विशेष रूप से एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हैं और गाजीपुर के ही रहने वाले हैं. क्षेत्र के मनिहारी ब्लॉक में जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा के तहत आने वाले गांव सिखडी में उनका घर है. पारस नाथ RSS के सेवक रहे हैं. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रहे. वर्तमान में वे RSS के संपर्क प्रमुख हैं. वे जंगीपुर क्रय विक्रय संघ के अध्यक्ष भी हैं.
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट पर बीजेपी को जोर का झटका लगा था. उसके कद्दावर नेता मनोज सिन्हा को यहां से हार मिली थी. चुनाव में अफजाल अंसारी को 566,082 वोट मिले थे जबकि सिन्हा को 4,46,690 वोट आए थे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. अफजाल ने 1,19,392 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां से जीत हासिल की थी. मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से 3 बार सांसद चुने गए थे.