योगी सरकार का निर्देश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को समय से मिलेगा फसल बीमा का लाभ

योगी सरकार का निर्देश, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को समय से मिलेगा फसल बीमा का लाभ

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना या अफवाह पर तत्काल और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि संकट की इस घड़ी में जनता तक सही जानकारी पहुंचे और भ्रम न फैले. उधर, राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में मानसून के दौरान बरसात और नदियों के प्रकोप ने प्रदेश के 43 जिलों को प्रभावित किया.

किसानों की बची फसलें भी बाढ़ के प्रकोप से तबाह हो गई हैं.किसानों की बची फसलें भी बाढ़ के प्रकोप से तबाह हो गई हैं.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 04, 2025,
  • Updated Sep 04, 2025, 9:58 AM IST

यूपी के कई हिस्सों में बाढ़ के कहर ने किसानों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को जल्द राहत देने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि निदेशालय में बैठक ली. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में बाढ़ प्रभावित वाले इलाकों में किसानों को बीमा का लाभ समय से प्राप्त कराए जाने के लिए राजस्व, कृषि एवं बीमा के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा अविलंब पूर्ण कर प्रभावित किसानों को तत्काल लाभ पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा है कि बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, वहां जल्‍द से जल्‍द सर्वे कर मुआवजे की कार्यवाही आगे बढ़ाएं.

25 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दिए जाएं रबी फसलों के बीज

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान योगी शासन की प्राथमिकता में हैं. उन्नतशील बीजों का वितरण कृषकों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय से अवश्य सुनिश्चित किया जाए. शाही ने कहा कि रबी फ़सलों (गेहूं,जौ,चना, मटर,मसूर, सरसों, अलसी आदि) के सभी बीज दिनांक 25 अक्तूबर तक समस्त राजकीय बीज भंडारों पर कृषकों को वितरण  उपलब्ध करा दिये जाएं. उन्होंने कहा कि रबी फ़सलों में विशेषकर दलहन (चना,मटर,मसूर आदि) एवं तिलहन (तोरिया,सरसों, राई, अलसी आदि) में फसल उत्पादकता बढ़ाए जाने के लिए जनपदीय उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी विशेष प्रयास करें.

अफवाहों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना या अफवाह पर तत्काल और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि संकट की इस घड़ी में जनता तक सही जानकारी पहुंचे और भ्रम न फैले. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी 12 बाढ़ प्रभावित जिलों की निगरानी उच्च स्तर पर की जाए और मुख्यमंत्री कार्यालय को लगातार रिपोर्ट भेजी जाए. 

यूपी के 43 जिले बाढ़ से रहे हैं प्रभावित

उधर, राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में मानसून के दौरान बरसात और नदियों के प्रकोप ने प्रदेश के 43 जिलों को प्रभावित किया. जहां बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव, वाराणसी, मऊ, औरैया, अमरोहा, बस्ती, बांदा, बाराबंकी, कन्नौज, हापुड़, बिजनौर, संभल, संत कबीर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, कानपुर देहात, फतेहपुर, अयोध्या, जालौन, आगरा, इटावा, चित्रकूट, हमीरपुर, भदोही, मथुरा और श्रावस्ती समेत 43 जिले बाढ़ में शामिल रहे.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में फिर लौटेगी भीषण गर्मी-उमस, बस्ती में 35℃ पहुंचा तापमान, जानें मौसम का ताजा हाल

Vegetable Farming in October: अक्टूबर में इन सब्जियों की खेती करें किसान भाई, एक से दो महीने में होगी बंपर कमाई

पहले गांव वाले उड़ाते थे मजाक, अब परवल उगाकर करोड़पति बना गोरखपुर का किसान, पढ़ें सागर के संघर्ष की कहानी

MORE NEWS

Read more!