उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला तहसील में बीते दिनों हाथियों ने कई किसानों के गन्ने और गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया. साथ ही हथियों ने दो किसानों को भी कुचल दिया. हाथियों के तबाही से स्थानीय किसान परेशान हैं. यहां के किसानों का हजारों बीघा फसल नष्ट हो गया है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यहां के प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर संज्ञान लेने और हाथियों को वापस भेजने के साथ ही फसलों का मुवावजा देने की मांग की है.
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है कि खीरी में हथियों ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. वही किसानों को अपनी जान माल दोनों बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. किसान हाथियों के आतंक की वजह से अपनी खेतों में जाने से डर रहे हैं. लगभग दो महीने से चल रहे हाथियों के आतंक से अब किसानों के सब्र का बांध भी टूट रहा है जोकि सही नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर किसानों को न्याय दिलाने का कार्य करना चाहिए.
ये भा पढ़ें:- लखीमपुर खीरी में हाथियों ने मचाया तांडव, जानें इस मामले पर क्या है टिकैत की मांग
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे नेपाल से आए 40 हाथियों के झुंड ने लखीमपुर खीरी तहसील में तबाही मचा के रख दिया है. हाथियों के झुंड से किसानों में खौफ का माहौल है, क्योंकि हाथियों ने वहां के दो किसानों को कुचल दिया है. टिकैत ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पर प्रशासन मामले का संज्ञान नहीं ले रही है. लोगों की परेशानियों को अनसुना किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- क्या है सावित्री बाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण? जानें सब कुछ
मेरी योगी सरकार से अपील है कि हाथियों को जल्द से जल्द वापस भेजा जाए और किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा देने का व्यवस्था किया जाए. अगर जल्द ऐसा नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन इस मामले को लेकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी.