सीडलेस खीरे की खेती से बरसेगी नकदी, एक तकनीक अपनाएं, मार्च से शुरू करें कमाई

सीडलेस खीरे की खेती से बरसेगी नकदी, एक तकनीक अपनाएं, मार्च से शुरू करें कमाई

Seedless Cucumber: वैसे तो गर्मी आते ही खीरे की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बाजार में सीडलेस खीरे की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. इस खीरे की खेती से किसानों की कमाई भी हो रही है. बता दें कि इस खीरे की खेती के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट होता है.

सीडलेस खीरे की खेतीसीडलेस खीरे की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Feb 28, 2025,
  • Updated Feb 28, 2025, 12:55 PM IST

मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर नकदी फसलों की खेती करने लगे हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों में नकदी फसलों में शामिल फलों और सब्जियों की ओर किसानों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है. इन्हीं फलों और सब्जियों में से एक सीडलेस खीरे यानी बिना बीज वाले खीरे की खेती भी है. जिसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि मार्च का महीना सीडलेस खीरे के लिए बेस्ट होता है. वहीं. इस खीरे की खेती को पॉलीहाउस तकनीक से करने पर किसान बंपर उत्पादन और कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

सीडलेस खीरे की बढ़ रही मांग

वैसे तो गर्मी आते ही खीरे की मांग बाजार में बढ़ जाती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बाजार में सीडलेस खीरे की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन खेती के दौरान किसानों के सामने एक सबसे बड़ी समस्या आती है कि इसके उन्नत किस्म के बीज कहां से खरीदें, जिससे अच्छी उपज मिल सके. ऐसे में जो किसान सीडलेस खीरे की खेती करना चाहते हैं, वो किसान आईसीएआर की ओर से विकसित पूसा-6 सीडलेस खीरे की खेती कर सकते हैं. वहीं, इस किस्म का बीज किसान किसी भी बीज की दुकान से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- सेहत के लिए फायदेमंद हैं ये 9 पत्तेदार सब्जियां, मात्र 60 रुपये में यहां से खरीदें बीज का पैकेट

तीन बार कर सकते हैं इसकी खेती

आईएआरआई के शाकीय विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार, ये सीडलेस खीरा, खीरे की दूसरी प्रजातियों से अलग होता है. इसमें एक भी बीज नहीं होता है. इसके अलावा इसके हर एक गांठ में फल लगते हैं और कभी-कभी एक गांठ में दो से अधिक फल लगते हैं. इसलिए इस प्रजाति के खीरे में ज्यादा उत्पादन मिलता है. साथ ही खीरा-6 किस्म किसानों के बीच काफी फेमस है. वहीं, पॉलीहाउस या नेट हाउस की मदद से खेती करने पर साल में इसकी तीन बार खेती की जा सकती है.

सीडलेस खीरे की कब करें खेती

अगर सीडलेस खीरे की खेती की बात करें तो उत्तर भारत में इसे साल में दो बार मार्च-मई और जुलाई-नवंबर में पॉलीहाउस में उगाया जा सकता है. वहीं, अगर दक्षिण भारत के किसान इस सीडलेस खीरे की खेती करना चाहते हैं तो इसे साल में तीनों बार नेट हाउस में लगाया जा सकता है. वहीं, इस किस्म की खेती से बंपर उत्पादन भी लिया जा सकता है.

सीडलेस खीरे से बंपर कमाई

अगर कोई किसान 100 वर्ग मीटर के पॉलीहाउस में सीडलेस पूसा-6 खीरे की खेती करता है, तो उसे लगभग 12 से 15 क्विंटल खीरे की उपज मिलती है. बात करें बिना बीज वाले खीरे की कीमत की तो बाजार में ये 40 से 50 रुपये किलो मिलता है. वहीं. पूसा-6 के एक पौधे से 4-5 किलो तक सीडलेस खीरा मिल जाता है. इस किस्म के खीरे के फल का आकार भी बड़ा होता है और औसत वजन 100 ग्राम से अधिक होता है, जिससे किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!