दालों की महंगाई रोकने के लिए तूर और उड़द आयात कर रही सरकार, म्यांमार से 14 लाख टन खरीद सौदा

दालों की महंगाई रोकने के लिए तूर और उड़द आयात कर रही सरकार, म्यांमार से 14 लाख टन खरीद सौदा

तूर की दाल की औसत कीमत बढ़कर 155 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. नवंबर में यह कीमत 150 रुपये दर्ज की गई थी. वहीं, बीते साल के मुकाबले दाम में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से यह तेजी आ रही है. सरकार दाल की महंगाई रोकने के लिए म्यांमार से तूर और उड़द दाल आयात करेगी.

Pulses import from MyanmarPulses import from Myanmar
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 06, 2023,
  • Updated Dec 06, 2023, 7:29 PM IST

दालों की महंगाई रोकने के लिए सरकार बाजार में उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसीलिए सरकार ने 14 लाख टन तूर और उड़द दाल को आयात करने का निर्णय लिया है. दाल आयात सौदा म्यांमार के साथ हुआ और संभावना है कि जनवरी में दाल की खेप भारत आ जाएगी. इससे पहले मोजांबिक से 2 लाख टन तूर आयात सौदा देरी की वजह से अधर में लटका हुआ है. लगातार कीमतें बढ़ने के चलते सरकार आयात में देरी नहीं करना चाहती है और इसीलिए म्यांमार से खरीदारी की जा रही है. 

दाल महंगाई दर 18 फीसदी के पार पहुंची 

तूर की दाल की औसत कीमत बढ़कर 155 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. नवंबर में यह कीमत 150 रुपये दर्ज की गई थी. वहीं, बीते साल के मुकाबले कीमत में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह आपूर्ति में गिरावट को माना जा रहा है. मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं होने से कीमतों में तेजी हो रही है, जिसके चलते दालों की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में सालाना आधार पर बढ़कर 18.79% पर पहुंच गई है. इसका मुख्य कारण तूर दाल का 40.94 फीसदी महंगी होने के साथ ही चना 11.16 फीसदी और मूंग 12.75 फीसदी महंगी हुई है. 

14 लाख टन तूर और उड़द का आयात जनवरी में 

दालों की महंगाई को रोकने के लिए सरकार जनवरी में 400,000 टन तूर यानी अरहर दाल और फरवरी में 1 मिलियन टन उड़द दाल का म्यांमार से आयात करेगी. देश का तूर बुवाई रकबा घट गया है, जिसके चलते पिछले साल की तुलना में तूर दाल का कम प्रोडक्शन होने की आशंका है. इस साल जनवरी में सरकार ने जमाखोरी रोकने के लिए स्टॉक लिमिट की घोषणा की थी. 

ये भी पढ़ें - PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना के लिए सरकार का कैंपेन शुरू, 45 दिन तक छूटे किसानों के रजिस्ट्रेशन होंगे

तूर बुवाई रकबा घटा और उत्पादन अनुमान भी 

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खरीफ 2023 के बुवाई सीजन के दौरान 43.86 लाख हेक्टेयर में अरहर की बुआई की गई है, जो पिछले वर्ष के 46.12 लाख हेक्टेयर से कम है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र, तेलंगाना समेत कई राज्यों में अरहर बुवाई रकबा घट गया है. मंत्रालय के उत्पादन अनुमान के अनुसार 2023-24 में अरहर उत्पादन 34.21 लाख टन होगा. जबकि, बीते साल की समान अवधि में 33.12 लाख टन उत्पादन हुआ था. 
 

MORE NEWS

Read more!