मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद के लिए 20 मई से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. किसान 5 जून तक मूंग की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यानी किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभी भी 12 दिनों का समय है. खास बात यह है कि किसान घर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें फसलों के ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी 2024 को गेहूं की खरीद के पंजीयन नियमों के अनुरूप होगी, जो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया गया था. वहीं, जिले के संबंधित अधिकारियों से ई-उपार्जन पोर्टल पर मूंग और उड़द की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए स्लॉट चयन की प्रक्रिया रहेगी.
ये भी पढ़ें- धान की खेती में लेना चाहते हैं अधिक उत्पादन, इस तरह से नर्सरी तैयार करें किसान
खास बात यह है कि किसान लोक सेवा केन्द्र और साइबर कैफे पर अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें शुल्क के रूप में 50 रुपये की राशि देनी होगी. वहीं, रजिस्ट्रेशन के समय किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. इसलिए किसान घर से निकलते समय सारे कागजात अपने साथ लेकर चलें. इसके अलावा किसान को अपना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षण के लिए देना पड़ेगा. सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी.
किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद 10 जिलों में की जाएगी. इन जिलों में छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, बालाघाट और दमोह का नाम शामिल है. बकि मूंग की खरीद 32 जिलों में होगी. इनमें धार, राजगढ़, मंडला, इंदौर, शिवपुरी, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगौन, कटनी, दमोह,नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुरश्योपुर कलां, उमरिया, , बालाघाट और अशोक नगर जिला शामिल है.
ये भी पढ़ें- आड़ू, खुबानी की खेती से 75000 रुपये की कमाई करते हैं बागेश्वर के नंदन सिंह, पूरे इलाके में है बड़ा नाम