Punjab News: फाजिल्का में किन्नू की पैदावार दोगुनी तक बढ़ी, पर कम भाव मिलने से किसान परेशान

Punjab News: फाजिल्का में किन्नू की पैदावार दोगुनी तक बढ़ी, पर कम भाव मिलने से किसान परेशान

पंजाब से किन्नू का निर्यात यूपी, बिहार और बेंगलुरु में किया जा रहा है. हालांकि, अभी मार्केट में अधपके फलों की ही आवक हो रही है. पूरी तरह से पके हुए फलों की सप्लाई 15 दिसंबर के बाद बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि थोक बाजार में लाल रंग का किन्नू 15 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

पंजाब में किन्नू का बंपर उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)पंजाब में किन्नू का बंपर उत्पादन. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 05, 2023,
  • Updated Dec 05, 2023, 4:59 PM IST

लोगों को लगता है कि पंजाब में किसान सिर्फ धान- गेहूं की ही खेती करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. यहां पर किसान बड़े स्तर पर बागवानी भी करते हैं. पंजाब में फलों का रकबा करीब 97,000 हेक्टेयर है. इसमें से 46,841 हेक्टेयर में किन्नू की खेती होती है. इस साल फाजिल्का जिले में किसानों में 38326 हेक्टेयर में किन्नू की बुआई की गई थी. अबोहर और फाजिल्का की मंडियों में फलों की आवक शुरू हो गई है. किसानों की उम्मीद है कि इस बार उनकी अधिक कमाई होगी

किसानों ने कहा कि प्रति एकड़ उपज पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है. दीवान खेड़ा गांव के बागवान करण वाधवा ने कहा कि पिछले साल उन्होंने एक एकड़ जमीन से 100 क्विंटल फल तोड़े थे, जबकि इस साल पैदावार दोगुनी होकर 200 क्विंटल प्रति एकड़ हो गई है. फाजिल्का के डीसी सेनु दुग्गल ने कहा कि किन्नू की उच्च पैदावार ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और प्रशासन को इस साल जिले में कुल 11 लाख टन फल उत्पादन की उम्मीद है. उन्होंने उपज में वृद्धि का श्रेय अनुकूल माहौल और सिंचाई का उत्तम प्रबंध को दिया है.

6 से 8 रुपये प्रति किलो है कीमत

खास बात यह है कि पंजाब से किन्नू का निर्यात यूपी, बिहार और बेंगलुरु में किया जा रहा है. हालांकि, अभी मार्केट में अधपके फलों की ही आवक हो रही है. पूरी तरह से पके हुए फलों की सप्लाई 15 दिसंबर के बाद बाजारों में पहुंचने की उम्मीद है.सूत्रों ने बताया कि थोक बाजार में लाल रंग का किन्नू 15 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, हरा और लाल रंग मिक्स फल 11 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि हरे रंग के छोटे आकार सी और डी ग्रेड के फल 6 से 8 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जिसकी भरपाई भी नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें- बन्नी, गोजरी, सुरती और टोडा...इन 17 देसी भैंसों के बारे में जान लें, भर-भर के देती हैं दूध  

किन्नू का उचित रेट नहीं मिल रहा है

किन्नू किंग नाम से फेमस किसान प्रेम बब्बर ने कहा कि सरकारी नीति के अभाव में किसानों को किन्नू का उचित रेट नहीं मिल रहा है. सरकार ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड को किन्नू उत्पादकों की देखभाल के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. व्यापारी इंदर शर्मा ने कहा कि बाजार में कीमतें बनाए रखने के लिए पंजाब एग्रो को जूस बनाने के लिए सी और डी ग्रेड का किन्नू खरीदना चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की कि अबोहर में पंजाब एग्रो जूस फैक्ट्री जो तीन साल से बंद है, अब उसे फिर से शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें-  चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

 

MORE NEWS

Read more!