चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट

गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर इस समय दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर बापटला के पास दिख रहा है.  एक अधिकारी ने कहा, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के साथ-साथ और उससे दूर, लगभग उत्तर की ओर, समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ रहा है और अगले दो घंटों में इसके पार होने की उम्मीद है.

Advertisement
चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट Cyclone Michaung Landfall

चक्रनाती तूफान मिचौंगे के आंध्रप्रदेश के तट पर टकराने से पहले ही मंगलवार  को भारी बारिश से दक्षिणी भारत में सड़कें जलमग्न हो गईं. इसके साथ ही भीषण चक्रवात आने से कुछ घंटे पहले बाढ़ और तबाही में एक बच्चे सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. मौसम कार्यालय ने कहा, स्थानीय समयानुसार (0530 जीएमटी), 110 किलोमीटर प्रति घंटे (70 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. इस चक्रवाती तूफान से चेन्नई समेत तमिलनाडु के शहरों में तबाही मची है.  चेन्नई पुलिस ने बताया की अब तक आठ लोगों की मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं चक्रवाती तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगना तटों तक अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले 24 घंटों में आंध्र राज्य के कुछ हिस्सों में 200 मिमी (8 इंच) से अधिक बारिश होने की आशंका है और कम से कम 8,000 लोगों को निकाला गया है. गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर इस समय दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर बापटला के पास दिख रहा है.  एक अधिकारी ने कहा, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के साथ-साथ और उससे दूर, लगभग उत्तर की ओर, समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ रहा है और अगले दो घंटों में इसके पार होने की उम्मीद है. अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि “गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग इस समय बापटला के करीब पहुंच रहा है. अगले दो घंटों में इसके लैंडफॉल पूरा करने की उम्मीद है. ''दोपहर दो बजे तक इसके पार होने की उम्मीद है.''

ये भी पढ़ेंः Cyclone Michaung: भारी बारिश से चेन्नई में पांच की मौत, कई जगह बाढ़ से हालात, आज लैंडफॉल के आसार

अलर्ट मोड पर पूर्वी तट के पांच राज्य

अमरावती मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान के केंद्र के पास आंधी की तीव्रता 90 - 100 किमी प्रति घंटा है और 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. चक्रवाती तूफान मिचौंग तेजी से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव के कारण तमिलनाडु के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. चेन्नई में इतनी बारिश हुई कि भारी भरकम कारें भी  नाव की तरह बहने लगी. मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. लेकिन टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं. नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में ये तूफान जमीन से टकराएगा और फिर उसकी स्पीड कम होगी.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के तटीय जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी, फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसान परेशान

विदर्भ में भी छाए रहेंगे बादल

नागपुर प्रादेशिक मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि तामिलनाडु  मे आए मिचौंग चक्रवाती तुफान के चलते महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक एम.एम. शाहू ने बताया है कि मिचौंग चक्रवाती तुफान तमिलनाडु से होते हुए आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र से जा रहा है जिसका प्रभाव विदर्भ रिजन मे भी देखने मिलेगा.  विदर्भ रिजन  मे 5,6 और 7 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और भारी  बारीश का  अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. मिचौंग चक्रावाती तूफान अगले चौबीस घंटे मे उत्तर की तरफ चलेगा, मछलीपट्टनम आंध्र के पूर्वी तट को पार करेगा. इसके बाद ओडिशा होते होते बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा. यह तूफान सेंट्रल इंडिया की ओर नहीं आ रहा है, इसलिए इसका ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन विदर्भ क्षेत्र में  बादल छाए रहेंगे और 5 से 7 दिसंबर के बीच तेज बारिश का अनुमान नागपुर मौसम विभाग ने लगाया है.


 

POST A COMMENT