पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश से हाल बेहाल है. यहां के पठानकोट में तो क्या आम आदमी क्या किसान हर कोई मॉनसूनी आफत से तंग आ चुका है. पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर पठानकोट में नजर आने लगा है. यहां पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पठानकोट-डलहौजी-चंबा नेशनल हाइवे का एक हिस्सा ही कुछ दिनों पहले बह गया है. शहर के कई इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. राज्य के कई गांवों में किसानों की फसलें डूब गई हैं और यहां तक कि पशुओं के लिए चारा भी मुसीबत हो गया है.
किसानों की फसलें इसकी चपेट में आई है जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस बीच, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण सतलुज और ब्यास नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे हरिके हेड से नीचे के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके चलते राजी सबरा, गट्टा बादशाह, आले वाला, फत्ते वाला, कुतबदीन वाला, काले के हिठाड़, बंदाला, धीरा घारा, निहाला लवेरा, तल्ली गुलाम, रत्तो किया बेहकां, मुठियां वाला समेत कई गांव पानी में डूब गए हैं. इन गांवों में सैकड़ों एकड़ धान की फसल, सब्जियां और पशुओं का चारा पानी में डूब गया है. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.
पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के कारण मैदानी इलाकों में काफी नुकसान हो रहा है. इसके चलते जिला पठानकोट के भारत पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में पढ़ते जलालिया नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है. जललिया नदी में शनिवार को जलस्तर और बढ़ गया जो कि लोगों के घरों तक पहुंच गया. नदी में आए उफान के कारण बमियाल, अनियाल मसतपुर ,मुट्ठी करीब आदि दर्जन गांव जो नदी के किनारे हैं, इसकी चपेट में आ गए. लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है और लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया है.
कपूरथला में, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास नदी में बढ़ते पानी ने एक अस्थायी बांध को तोड़ दिया है, जिससे सुल्तानपुर लोधी इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांव और खेत पानी में डूब गए हैं. बॉर्डर से सटे गुरदासपुर जिले के कुछ हिस्सों में भी यही स्थिति बनी हुई है. राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार जारी है. राज्य के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने तीन जिलों, पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज बारिश के आसार हैं. अमृतसर और आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें-