Onion Price: महाराष्ट्र में 60 रुपये क‍िलो हुआ प्याज का थोक दाम, जान‍िए प्रमुख मंड‍ियों का भाव

Onion Price: महाराष्ट्र में 60 रुपये क‍िलो हुआ प्याज का थोक दाम, जान‍िए प्रमुख मंड‍ियों का भाव

महाराष्ट्र की कई मंड‍ियों में 10 हजार क्व‍िंटल से अध‍िक प्याज की आवक हुई. इसके बावजूद दाम बढ़ रहा है. पुणे ज़िले के आम्बेगांव तालुका स्थित मंचर मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम भी 43 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया. खरीफ सीजन का प्याज आने तक कम नहीं होगा दाम.

प्याज़ की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ( photo kisan tak )प्याज़ की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ( photo kisan tak )
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Oct 30, 2023,
  • Updated Oct 30, 2023, 3:01 PM IST

 केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 800 डॉलर प्रत‍ि टन का न्यूनतम न‍िर्यात म‍ूल्य (एमईपी) लगाने के बावजूद दाम बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में बाजार के जानकारों का कहना है क‍ि जब तक खरीफ सीजन के प्याज की आवक नहीं शुरू होगी तब तक दाम नहीं घटेगा. इससे क‍िसानों को राहत म‍िली है. हालांक‍ि क‍िसानों के पास अब बहुत कम प्याज बचा हुआ है. जो भी स्टॉक है उसे बेचकर वो पुराने घाटे की कुछ भरपाई की कोश‍िश कर रहे हैं. जब प्याज एक रुपये से दस रुपये क‍िलो तक के भाव पर चल रहा था तभी अध‍िकांश क‍िसानों ने प्याज बेच द‍िया था. बड़े से बड़े क‍िसान के पास भी 50 क्व‍िंटल से अध‍िक प्याज का स्टॉक नहीं है. इसल‍िए इस महंगाई का सबसे ज्यादा फायदा क‍िसानों को नहीं बल्क‍ि ट्रेडर्स को प्राप्त हो रहा है. 

इस बीच पुणे ज़िले के आम्बेगांव तालुका स्थित मंचर मंडी में 29 अक्टूबर को 15296 क्व‍िंटल की अच्छी आवक के बावजूद न्यूनतम दाम 4300 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक की र‍िकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. इस मंडी में अध‍िकतम दाम 6110 रुपये रहा. यानी 60 रुपये क‍िलो से अध‍िक थोक दाम हो गया. कई मंड‍ियों में अच्छी आवक के बाचजूद दाम कम नहीं हुआ उल्टे और बढ़ गया. सरकार न्यूनतम न‍िर्यात मूल्य की शर्त लगाकर दाम कम करने की कोश‍िश कर रही है लेक‍िन जब तक नए प्याज की आवक नहीं होगी, दाम कम करना मुश्क‍िल होगा. ऐसा क‍िसान और व्यापारी दोनों कह रहे हैं. 

आवक ज्यादा होने के बाद भी दाम बढ़ा 

महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है. जो देश का लगभग 43 प्रत‍िशत प्याज का उत्पादन करता है. इसके बावजूद यहां की मंड‍ियों में भी दाम ऊपर जा रहा है. जबक‍ि देश के अलग-अलग बाजारों में र‍िटेल में प्याज का दाम 80 रुपये क‍िलो तक पहुंच चुका है. इसकी वजह यह है क‍ि महाराष्ट्र में थोक दाम भी 5000 से 6000 रुपये क्व‍िंटल तक चल रहा है. वो भी अच्छी आवक के बावजूद भाव बढ़ रहा है. 

पुणे ज़िले की जुन्नर मंडी में 29 अक्टूबर को  10647 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई थी. इसके बावजूद न्यूनतम दाम 2000 और अध‍िकतम दाम 6250 रुपये क्व‍िंटल पहुंच गया. यही हाल पुणे मंडी में भी रहा, जहां 18795 क्व‍िंटल प्याज की आवक हुई. इसके बावजूद दाम न्यूनतम दाम 3000 और अध‍िकतम 5400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. अहमदनगर की पारनेर मंडी में भी भी 15474 क्व‍िंटल प्याज की आवक के बावजूद अध‍िकतम थोक भाव 6000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत 

प्रमुख मंड‍ियों में क‍ितना चल रहा है प्याज का थोक भाव 

  • अहमदनगर की केडगाव मंडी में 29 अक्टूबर को प्याज का न्यूनतम दाम 25 रुपये प्रत‍ि क‍िलो जबक‍ि अध‍िकतम दाम 60 रुपये और मॉडल प्राइस 45 रुपये क‍िलो दर्ज क‍िया गया. 
  • महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के अनुसार सतारा मंडी में न्यूनतम दाम 20 रुपये, अध‍िकतम 52 और मॉडल प्राइस 36 रुपये प्रत‍ि क‍िलो रहा. 
  • अहमदनगर ज‍िले की कोपरगाँव मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम 20 रुपये, अध‍िकतम 52.54 रुपये क‍िलो और मॉडल प्राइस 48 रुपये प्रत‍ि क‍िलो दर्ज क‍िया गया. 
  • पुणे ज़िले की पिंपरी मंडी में 29 अक्टूबर को प्याज का न्यूनतम दाम भी 35 रुपये क‍िलो तक रहा. अध‍िकतम थोक दाम 60 और मॉडल प्राइस 47 रुपये 50 पैसे प्रत‍ि क‍िलो दर्ज क‍िया गया.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख क‍िसानों को द‍िया द‍िवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये 

 

MORE NEWS

Read more!