Onion Price Hike: सावन खत्म होते ही प्याज की बढ़ी मांग, एक ही हफ्ते में 60 रुपये किलो हुआ रेट

Onion Price Hike: सावन खत्म होते ही प्याज की बढ़ी मांग, एक ही हफ्ते में 60 रुपये किलो हुआ रेट

आलू पर बात करते हुए कुबेरपुरी व्यवसायी संघ के सचिव शक्ति शंकर मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आलू के निर्यात पर प्रतिबंध हट गया है. इससे ओडिशा में आलू की स्पलाई बढ़ गई है. हालांकि, अभी भी आलू का रिटेल प्राइस 40 रुपये किलो है, जबकि इसका थोक रेट 22 से 25 रुपये किलो है.

मंडी में प्याज का भावमंडी में प्याज का भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 23, 2024,
  • Updated Aug 23, 2024, 6:46 PM IST

ओडिशा में आलू की कीमतों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. इससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अब प्याज की बढ़ती कीमत ने उनकी परेशानी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. एक सप्ताह पहले तो जो प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 60 रुपये हो गई है. ऐसे में पटरी पर लौटता हुआ आम जनता का बजट एक बार फिर से बिगड़ गया है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू होने पर प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, प्याज सिर्फ ओडिशा ही नहीं दिल्ली-एनसीआर में 60 रुपये किलो हो गया है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक और लासलगांव स्थित देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी में थोक रेट बढ़ने की वजह से खुदरा कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. व्यापारियों की माने तो सावन का महीना खत्म होते ही प्याज की मांग बढ़ गई है. इससे कीमत में भी 30 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. बुधवार को नासिक में प्याज का थोक मूल्य 35 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. कुबेरपुरी व्यवसायी संघ के सचिव शक्ति शंकर मिश्रा का कहना है कि परिवहन लागत को जोड़ने पर भुवनेश्वर में प्याज का थोक रेट 41 रुपये किलो आ रहा है. ऐसे में खुदरा मार्केट में पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 60 रुपये किलो हो गई है.

ये भी पढ़ें- गन्ने से आने लगे सिरके जैसी गंध तो समझ लें ये गंभीर बीमारी है, इन 5 टिप्स से तुरंत करें उपचार

प्याज के स्टॉक में आई कमी

सचिव शक्ति शंकर मिश्रा की माने तो महाराष्ट्र के बाजारों में प्याज के स्टॉक में कमी आ गई है. इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, नई फसल आने में अभी एक महीना और लगेगा. उन्होंने कहा कि इस साल मौसम विभाग ने अक्टूबर और नवंबर में बारिश की संभावना जताई है. इसलिए कीमतों में और वृद्धि की आशंका को देखते हुए प्याज के व्यापारी कथित तौर पर अपना स्टॉक रोक कर रखे हुए हैं. इससे भी प्याज महंगा हो रहा है.

250 टन आलू की सप्लाई

वहीं, आलू पर बात करते हुए कुबेरपुरी व्यवसायी संघ के सचिव शक्ति शंकर मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आलू के निर्यात पर प्रतिबंध हट गया है. इससे ओडिशा में आलू की स्पलाई बढ़ गई है. हालांकि, अभी भी आलू का रिटेल प्राइस 40 रुपये किलो है, जबकि इसका थोक रेट 22 से 25 रुपये किलो है. ऐसे में मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटने के बाद हमें वहां से 200-250 टन आलू मिल रहा है. बंगाल की तरफ चेक गेट के पास फंसे आलू से लदे सभी ट्रक (लगभग 250) मंगलवार रात ओडिशा में प्रवेश कर गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन में खुदरा बाजारों में आलू की कीमतों में कमी आ जाएगी. लेकिन यह सब आपूर्ति विभाग की प्रवर्तन गतिविधियों पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें-  घर के गमले में आसानी से उग जाएगी भिंडी, जानिए सबसे आसान तरीका

 

MORE NEWS

Read more!