Cotton Stock: सस्‍ते आयात से बढ़ा कैरी फॉरवर्ड स्टॉक, CAI ने जारी किया अनुमान

Cotton Stock: सस्‍ते आयात से बढ़ा कैरी फॉरवर्ड स्टॉक, CAI ने जारी किया अनुमान

Cotton Stock: कपास उद्योग के लिए नया सीजन 2025-26 बड़ी खबर लेकर आ रहा है. भारत का कैरी फॉरवर्ड स्टॉक 60.59 लाख गांठ तक पहुंचने का अनुमान है, जो पांच साल में सबसे ज्यादा है. यह बढ़ोतरी आयात में उछाल की वजह से हुई है.

कपास आयात पर टैक्स फ्री राहत 31 दिसंबर 2025 तककपास आयात पर टैक्स फ्री राहत 31 दिसंबर 2025 तक
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 12, 2025,
  • Updated Sep 12, 2025, 8:41 PM IST

देश के कपास उद्योग के लिए एक बड़ी खबर आई है. अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सीजन 2025-26 में भारत का कैरी फॉरवर्ड कपास स्टॉक 60.59 लाख गांठ तक पहुंच सकता है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्‍यादा हो सकता है. कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) के अध्यक्ष अतुल एस गणात्रा ने कहा कि वर्तमान 2024-25 सीजन की शुरुआत में स्टॉक महज 39.19 लाख गांठ था. इस तेजी से बढ़ोतरी का मुख्य कारण आयात में भारी बढ़ोतरी है.

2020-21 के बाद सबसे ज्‍यादा स्‍टॉक

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबि‍क, गणात्रा ने कहा कि इस साल कपास का आयात 41 लाख गांठ तक पहुंचा है, जबकि पिछले साल यह केवल 15 लाख गांठ था. अतुल गणात्रा के अनुसार, "कोविड के बाद 2020-21 में जब स्टॉक 120 लाख गांठ के आसपास था, तब के बाद यह सबसे ज्यादा प्रारंभिक स्टॉक है."

आयात शुल्‍क हटने से बढ़ा कपास आयात

सरकार ने हाल ही में कपास पर 11 प्रतिशत आयात शुल्क हटा दिया है, जो साल के अंत तक लागू रहेगा. CAI ने अनुमान लगाया है कि अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान लगभग 20 लाख कपास की गांठ का और आयात हो सकता है.

कपास आयात का अनुमान बढ़ा

वहीं, वर्तमान 2024-25 सीजन के लिए CAI ने आयात के पूर्व अनुमान को 2 लाख गांठ बढ़ाकर 41 लाख गांठ कर दिया है. यह पिछले साल के 15.20 लाख गांठ से 25.80 लाख गांठ ज्‍यादा है. 31 अगस्त तक भारतीय बंदरगाहों पर 36.75 लाख गांठ पहुंचने का अनुमान है.

सितंबर में 5.31 लाख कपास गांठ बाजा पहुंचेगी

2024-25 सीजन के लिए कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने प्रेसिंग अनुमान को संशोधित करते हुए इसे एक लाख गांठ बढ़ाकर 312.40 लाख गांठ कर दिया है. यह बदलाव अपकंट्री एसोसिएशनों और व्यापार स्रोतों की ताज़ा रिपोर्ट के आधार पर किया गया. अगस्त तक लगभग 307.09 लाख गांठें बाज़ार में पहुंच चुकी थीं, जबकि शेष 5.31 लाख गांठें सितंबर में आने का अनुमान है. प्रदेशवार देखें तो महाराष्ट्र का प्रेसिंग अनुमान एक लाख गांठ बढ़कर 91 लाख पर पहुंच गया है.

वहीं आंध्र प्रदेश में 50 हजार लाख की बढ़ोतरी के साथ यह 12.5 लाख गांठ हुआ है. इसके उलट, तेलंगाना में अनुमान 50 हजार घटकर 49 लाख गांठ रह गया. है. खपत के मामले में, CAI ने 2024-25 के लिए अपना अनुमान पहले जैसा ही 314 लाख गांठ बनाए रखा है. अगस्त तक देश में कपास की खपत 286 लाख गांठ आंकी गई. निर्यात के मोर्चे पर, इस सीजन के लिए अनुमान घटकर 18 लाख गांठ पर आ गया है, जो पिछले साल के 28.36 लाख गांठ की तुलना में 10.36 लाख कम है.

MORE NEWS

Read more!