खाद्य तेल के बढ़े रेट ने बि‍गाड़ा बजट, इधर मंड‍ियाें में MSP से नीचे चल रहा है सरसों का भाव

खाद्य तेल के बढ़े रेट ने बि‍गाड़ा बजट, इधर मंड‍ियाें में MSP से नीचे चल रहा है सरसों का भाव

मंडियों में सरसों को मिल रही कीमत खाद्य तेल की कीमत के मुकाबले काफी कम है. जिससे किसानों की उम्मीद अब निरसा में बदलने लगी है. पिछले साल की तुलना में इस साल पूरे देश में सरसों की बुवाई बढ़ी है. लेकिन उत्पादन की बात करें तो आंकड़ा नीचे आता दिखाई दे रहा है.

MSP से कम भाव पर बिक रही सरसोंMSP से कम भाव पर बिक रही सरसों
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 05, 2023,
  • Updated Apr 05, 2023, 6:46 PM IST

खाद्य तेल की महंगाई किसी से छिपी नहीं है. उत्पादन कम हो या ज्यादा, पिछले कुछ सालों से खाद्य तेलों की कीमत में कोई खास अंतर नजर नहीं आ रहा है. वहीं अगर इस साल की बात करें तो आंधी और ओलावृष्टि से गेहूं के साथ-साथ सरसों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. लेकिन फिर भी स्थिति यह है कि मंडियों में सरसों एमएसपी से भी कम भाव पर बिक रही है. खराब मौसम के बीच अब सरसों की कटाई खत्म हो गई है. किसान सरसों लेकर मंडियों में पहुंचने लगे हैं. इस साल सरसों का एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन हालात यह है कि किसान पिछले साल के मुकाबले कम दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं.

मंडियों में सरसों को मिल रही कीमत खाद्य तेल की कीमत के मुकाबले काफी कम है. जिससे किसानों की उम्मीद अब निरसा में बदलने लगी है. पिछले साल की तुलना में इस साल पूरे देश में सरसों की बुवाई बढ़ी है.

पिछले साल की तुलना में घटा उत्पादन

पिछले साल देश में 90 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई थी और उत्पादन 111 लाख टन हुआ था. वहीं, पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी यानी 97 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है. अगर उत्पादन की बात करें तो इस साल करीब 110 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है. ऐसे में जहां सरसों के भाव में तेजी की उम्मीद थी अब टूटती नजर आ रही है. ऐसे में आइये जानते हैं देश कि अलग-अलग मंडियों में क्या है सरसों का भाव.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद काला पड़ा गेहूं, फंगस अटैक भी शुरू... रोहतक में बर्बाद हुई किसानों की फसल

देश की अलग-अलग मंडियों में सरसों का भाव

मंडी का नाम सरसों की किस्मन्यूनतम समर्थन मूल्यअधिकतम समर्थन मूल्यमॉडल प्राइस
बिहार,
सैदपुरहाट
बिग 100 किग्रा480052005000
गुजरात, भुजपीला (काला)462550004812
गुजरात, डीसाअन्य 470552055000
गुजरात, सिद्धपुरसरसों462553755000
हरियाणा, लाडवासरसों (काला)500054505200
हरियाणा, मुल्लाना (साहा)सरसों495154005200
हरियाणा, नारायणगढ़सरसों490057255400
हरियाणा, तोशामअन्य550055005500
एमपी, बादामलहेड़ाअन्य 448048304810
एमपी, बैकुंठपुरसरसों455046004600
एमपी, बांदाअन्य 430048004550
महाराष्ट्र, बांद्राअन्य410041004100
राजस्थान, अलवरअन्य472555315075
महाराष्ट्र, लाखंदुरअन्य410042004150

खाद्य तेलों की कीमतों में भी आई गिरावट!

जानकारी के मुताबिक ना सिर्फ सरसों की कीमतों में गिरावट आई है बल्कि खाद्य तेलों की कीमतों में भी गिरावट की खबर मिल रही है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया और पाम तेल के दाम भी गिर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन तेल 110 रुपये प्रति किलो और पाम तेल 92 रुपये प्रति किलो पर पहुंच रहा है. इसलिए सरसों तेल के भाव भी गिरे हैं. जनवरी में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर 135-140 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है. पाम तेल और सोयाबीन तेल की खपत देश में काफी है. इसलिए जानकारों का मानना है कि सरसों तेल के भाव इससे भी कम रहेंगे.

MORE NEWS

Read more!