देश के ज्यादातर राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. इसी बीच गुजरात के गिर जिले में 23 मई की शाम मिनी साइक्लोन ने भारी तबाही मचा दी है. इस बारिश से गिर के सोमनाथ के वेरावल और सूत्रपाड़ा तहसील के कई गांव प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश के साथ तेज हवाओं ने सब कुछ तहस नहस कर दिया. पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग ने साइक्लोन की आशंका व्यक्त कि थी और आज यानी की 24 मई से साइक्लोन एक्टिव होने की आशंका जताई गई है, जिसकी वजह से गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है. दरअसल, 24 मई से लेकर 30 मई तक गुजरात पर साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. मगर इस संभावित साइक्लोन की आशंका से ठीक 24 घंटे पहले यानी 23 तारीख को ही साइक्लोन की आहट गुजरात के गिर में देखने को मिली.
सूत्रपाड़ा तहसील के वासावड, थरेली , प्रासली,गांगेथा प्राची टिंबडी समेत कई गांवों में शाम 6 बजे के बाद तेज बारिश के साथ मिनी साइक्लोन गांवों का असर देखने को मिला. यहां के किसानों ने बताया कि 10 मिनट तक एक आंधी आई और सब कुछ उजाड़ कर चली गई. इस आंधी के बाद भारी मात्रा में पेड़ धराशाई हो गए. कई बिजली के खंभे गिर गए, जिसकी वजह से कई एरिया में बिजली गुल हो चुकी हैं. वहीं,कई लोगों के मकानों की छत इस तेज हवा में उड़ गई है. इसके अलावा फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें;- मौसम में क्यों हो रहे इतने अप्रत्याशित बदलाव? मौसम वैज्ञानिक ने विस्तार से समझाया
सूत्रपाडा के प्रासली से शुरू हुआ मिनी साइक्लोन कई गांवों में तबाही मचा कर सोमनाथ और वेरावल में भी तबाही मचाया है. वृक्ष और बिजली के खंभे जमीन दोज हो गए. इसके अलावा आम के भी कई पेड़ गिर गए.साथ ही कई लोगों के गांवों में पुराने मकान क्षतिग्रस्त होने की खबर है. इसके अलावा कई किसानों के पशु घर की छत भी हवा में उड़ गई.
वेरावल शहर में पुलिस चौकी क्षतिग्रस्त हुए, जिनकी चपेट में एक बाइक के परखच्चे उड़ गए. सोमनाथ शहर में वृक्ष और बिजली के खंभे गिरने से यातायात रुका रहा. लेकिन पुलिस ने पहुंच कर पेड़ और बिजली के खंभों को हटाकर तत्काल यातायात शुरू किया. इस तूफान के बाद मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दोबारा ऐसा तूफान आ सकता है. (दिलीपभाई पंजाबभाई मोरी की रिपोर्ट)