Weather News: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है तो वहीं पश्चिम भारत में मौसम विभाग (आईएमडी) ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र, गोवा और कोंकन में बारिश का दौर जारी है. मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में वीकएंड पर बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है. वहीं राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में भी हीटवेव जारी है. जानिए कैसा रहेगा अगले 24 घंटों में देश के कुछ हिस्सों में मौसम का हाल.
आईएमडी ने अपने ताजा अनुमान में कहा है कि आज यानी 24 मई को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली और आसपास आंशिक तौर पर बदली छाई रहेगी और बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो 22 मई से 28 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पूरे हफ्ते तापमान में लगातार वृद्धि होने की उम्मीद है और 26 मई और 28 मई को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होगी जो 22 मई को 21 डिग्री सेल्सियस से शुरू होकर पूर्वानुमान अवधि के अंत तक 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
वहीं राजस्थान में भी मौसम काफी आंख-मिचौली खेल रहा है. यहां पर पश्चिमी राजस्थान तो हीटवेव की गिरफ्त में है तो वहीं पूर्वी राजस्थान में बादल और बारिश के साथ आंधी ने हाल बेहाल किया है. जयपुर स्थित राज्य के मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर डिविजन में अगले तीन दिनों तक हीटवेव और तेज हीटवेव का दौर जारी रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46-48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं पूर्वी राजस्थान में 23 मई से और पश्चिमी राजस्थान में 24 मई से बादल गरजने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलने का अंदेशा है. साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में मौसम का मिजाज समझ से परे है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिन के समय तेज धूप है तो रात में हवा चलने से मौसम सुहाना हो जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. साथ ही राज्य में 29 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और हापुड़ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
आईएमडी ने महाराष्ट्र और गोवा के कई तटीय जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है जिसके अनुसार शुक्रवार से लेकर वीकएंड तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए अत्यधिक भारी बारिश की संभावना का पूर्वानुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, साथ ही पुणे और सतारा के घाटों के लिए भारी से लेकर भारी बारिश के साथ-साथ गरज और तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट आईएमडी ने जारी किया है. आईएमडी ने 24 मई के लिए मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने और अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today