Kharif Sowing: खरीफ सीजन की बुवाई में तेजी, अरहर को छोड़ दलहन का रकबा बढ़ा, तिलहन ने बढ़ाई टेंशन

Kharif Sowing: खरीफ सीजन की बुवाई में तेजी, अरहर को छोड़ दलहन का रकबा बढ़ा, तिलहन ने बढ़ाई टेंशन

Kharif Sowing Report: देश में खरीफ की बुवाई पिछले साल के मुकाबले तेज़ रफ्तार से हो रही है. धान और मोटे अनाज की बुआई में ज़ोरदार बढ़त दर्ज की गई है. दालों की स्थिति मिली-जुली है, जबकि कुछ प्रमुख फसलों में गिरावट चिंता बढ़ा रही है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

Kharif Crops Sowing latest Data Kharif Crops Sowing latest Data
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 22, 2025,
  • Updated Jul 22, 2025, 1:36 PM IST

सक्र‍िय मॉनसून के साथ देश में खरीफ सीजन की बुवाई जारी है. इस बीच, केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 18 जुलाई तक खरीफ बुवाई के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. कृषि मंत्रालय की रि‍पोर्ट के मुताबिक, खरीफ सीजन 2025-26 में देशभर में बुवाई की रफ्तार पिछले खरीफ सीजन से तेज है. आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन अब तक कुल 1096.65 लाख हेक्‍टेयर बुवाई क्षेत्र के मुकाबले 708.31 लाख हेक्‍टेयर में बुवाई हो चुकी है, जबकि‍ पिछले सीजन में इस समय तक 680.38 लाख हेक्‍टेयर में बुवाई हुई थी, जो 4 प्रतिशत से ज्‍यादा की बढ़त दि‍खाता है. वहीं, 176.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई हुई  है, जो पिछले साल इसी समय की तुलना में 12.38 प्रतिशत ज्‍यादा है. 

धान और मोटे अनाज का अच्छा प्रदर्शन

धान देश की प्रमुख खरीफ फसल है और इस साल बुआई का क्षेत्र 157.21 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 176.68 लाख हेक्टेयर हो गया है. वहीं मोटे अनाज (कोर्स सीरियल्स) की बात करें तो इसमें भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार 133.65 लाख हेक्टेयर में इनकी बुआई हुई है, जो कि 13.59 फीसदी की बढ़ोतरी है. खासतौर पर मोंठ (Moth Bean) की बुवाई 52.66 प्रतिशत बढ़ी है.

दालों में मिली-जुली तस्वीर

दालों की खेती में इस बार कुल 81.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 2.3 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, अरहर (तुअर) की बुआई में 5.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट चिंताजनक मानी जा रही है, क्योंकि अरहर दाल की घरेलू मांग बहुत ज्‍यादा है. इसके उलट मूंग की बुआई में 11.39 प्रतिशत और कुल्थी में 11.32 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. इसके अलावा उड़द की बुवाई में 12.48 फीसदी की गिरावट आई है. तुअर और उड़द जैसी जरूरी दालों की बुवाई में आई गिरावट आने वाले महीनों में बाजार में दालों की कीमतों पर असर डाल सकती हैं. हालांकि, आने वाले समय में अंतिम बुवाई आंकड़ें ही मायने रखेंगे.

तिलहन फसलों की बुआई में गिरावट

कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबि‍क, तिलहन फसलों की कुल बुआई में 3.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा गिरावट सोयाबीन (6.13 प्रतिशत) और नाइजरसीड (90 प्रतिशत) में देखने को मिली. हालांकि, मूंगफली की बुवाई में 2.31 फीसदी और तिल (सेसमम) में 8.22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

वहीं, कैस्टर सीड ने 53.89 प्रतिशत की छलांग लगाई है. वहीं, कपास की बुआई में भी 3.42 फीसदी की गिरावट देखी गई, जबकि गन्ने में 0.52 प्रत‍िशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है. जूट और मेस्ता की बुआई में भी हल्की कमी दर्ज हुई है. तिलहनों की घटती बुवाई खाद्य तेल आयात को बढ़ा सकती है.

MORE NEWS

Read more!