परंपरागत खेती में लगातार कम होते मुनाफे की वजह से अब किसान बागवानी की खेती की ओर रुख कर रहे हैं. बागवानी की खेती में मुनाफा देने वाला एक ऐसा ही विकल्प है जामुन की खेती. जामुन को ब्लैक प्लम या ब्लैक बैरी के नाम से भी जाना जाता है. यह सेहत के लिए बहुत गुणकारी फल है, खासकर शुगर रोगियों के लिए. इसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी जामुन की बागवानी करना चाहते हैं तो आप इसके पौधे सस्ते में ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन जामुन के पौधे बेच रहा है. इस पौधे को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाते हैं. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
बता दें कि जामुन एक पोषक तत्वों से भरपूर फल है, जिसके पेड़ का लगभग हर हिस्सा आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा बाजार में कॉस्मेटिक, कैंडी, चूर्ण, आयुर्वेदिक दवाएं और कई खाद्य पदार्थ मौजूद होते हैं. इसके सेवन से मधुमेह, एनीमिया, दांत और पेट संबंधित बीमारियों में काफी फायदा मिलता है.
अगर आप भी जामुन की बागवानी करना चाहते हैं तो इसके पौधे उपलब्ध हैं. आपको इसका पौधा फिलहाल 28 फीसदी की छूट के साथ 540 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से जामुन की खेती कर सकते हैं.
जामुन के बागान के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी ज्यादा उपयुक्त होती है. इसके पेड़ को कठोर और रेतीली भूमि में नहीं उगाना चाहिए. भारत के ठंडे प्रदेशों को छोड़कर इसे कहीं पर भी लगाया जा सकता है. वहीं, जामुन की खेती करने के लिए 2 फीट लंबा, 2 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा खोदना चाहिए. गड्ढा खोदने के बाद इसे तपन के लिए 15 दिन धूप में खुला छोड़ना है. इससे मिट्टी के हानिकारक कीट समाप्त हो जाते हैं. वहीं, पौधा लगाने के बाद गड्ढे को भरने के लिए प्रति गड्ढे में 20-30 किलो गड्ढे के ऊपरी भाग की उपजाऊ मिट्टी, 20 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर की खाद और 50 ग्राम क्विनॉलफॉस कीटनाशक धूल का प्रयोग करें. इसके बाद गड्ढे के बीच में खूंटी गाड़ कर छोड़ देनी चाहिए.