इस सीजन अधिक सरसों खरीदेंगी सरकारी एजेंसियां, MSP के आसपास मिल रही कीमत

इस सीजन अधिक सरसों खरीदेंगी सरकारी एजेंसियां, MSP के आसपास मिल रही कीमत

सरकारी एजेंसियों द्वारा 2024-25 के रबी सीजन में सरसों की खरीद बढ़ाने का लक्ष्य किसानों के लिए मददगार साबित हो सकता है. यह योजना न केवल किसानों के लिए आर्थिक संबल है बल्कि खाद्य तेल की महंगाई को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकती है. इसके अलावा सरसों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही एमएसपी और मूल्य समर्थन योजना कृषि क्षेत्र की स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

There will be an increase in the purchase of mustardThere will be an increase in the purchase of mustard
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 19, 2025,
  • Updated Mar 19, 2025, 2:45 PM IST

2024-25 के रबी सीजन में, सरकारी एजेंसियां इस बार सरसों की खरीद को बढ़ाने की तैयारी में हैं. पिछले साल, तिलहन सोयाबीन और मूंगफली की रिकॉर्ड खरीद के बाद, अब इन एजेंसियों का लक्ष्य सरसों की खरीद को भी बड़े पैमाने पर बढ़ाना है, क्योंकि मंडी की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के करीब चल रही हैं. 

सरसों उत्पादन और खरीद लक्ष्य

सरकार ने 2024-25 के रबी सीजन के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत प्रमुख उत्पादन राज्यों में 1.5 मीट्रिक टन सरसों की खरीद को मंजूरी दी है. इस सीजन में सरसों का उत्पादन 11.52 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 13.16 मिलियन टन के मुकाबले लगभग 5% कम है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, 2024-25 में रबी सीजन के लिए सरसों का उत्पादन 121 लाख टन तक हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: सिरसा में 18 हजार किसानों को मिला 78 करोड़ का बीमा क्लेम, पिछले साल खराब हुई थी फसल

राज्यों में सरसों की खरीद

सरकार ने मध्य प्रदेश (0.49 मिलियन टन), उत्तर प्रदेश (0.47 मिलियन टन), हरियाणा (0.33 मिलियन टन), गुजरात (0.12 मिलियन टन), असम (62,774 टन) और छत्तीसगढ़ (3,050 टन) के लिए सरसों की खरीद को मंजूरी दी है. हालांकि, खरीद की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. सरकारी एजेंसियां, जैसे नेफेड और एनसीसीएफ ने असम में सरसों की खरीद शुरू कर दी है. बाकी राज्यों में खरीद अगले महीने से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: चावल सहित मीट, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में बढ़त, APEDA ने तय किया लक्ष्य

सरसों की कीमतें और MSP

पिछले रबी सीजन में 131 लाख टन सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था, फिर भी मंडी की कीमतें MSP से नीचे चल रही थीं. व्यापारियों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में नई फसल की आवक बढ़ने के कारण मंडी की कीमतें 5,950 रुपये प्रति क्विंटल के MSP से नीचे गिर सकती हैं. 

सरसों तेल की बढ़ती कीमतों के कारण, फरवरी 2025 में सरसों तेल की महंगाई 19.48% के उच्चतम स्तर पर रही. खाद्य तेल श्रेणी में महंगाई पिछले महीने 16.36% तक रही थी, जो कि उपभोक्ताओं पर भारी असर डाल रही है.

नीति समर्थन और बदलाव

सरकार द्वारा सरसों के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत खरीद को बढ़ाने की योजना कृषि क्षेत्र के लिए राहतकारी हो सकती है. इससे किसानों को सही मूल्य मिल सकेगा और सरकार के लिए बाजार में संतुलन बनाए रखना आसान होगा. आने वाले समय में, राजस्थान और अन्य प्रमुख राज्यों से सरकार को खरीद के लिए मांग मिलने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!