हरियाणा के सिरसा में भी कृषि विभाग ने किसानों को बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है. सिरसा जिला में 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का बीमा क्लेम दिया जा चुका है. सिरसा जिला के तकरीबन 82 हजार किसानों ने 2024 में खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम की मांग को लेकर आवेदन किया था जिसपर कृषि विभाग ने संज्ञान लेते हुए अब बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है. किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि आने से किसान खुश हैं क्योंकि बीमा क्लेम के लिए किसानों को धरने प्रदर्शन भी करने पड़े थे. फिलहाल 18 हजार किसानों को बीमा क्लेम दे दिया है और कृषि विभाग के अधिकारी जल्द ही बाकी किसानों को भी बीमा क्लेम देने का आश्वासन दे रहे हैं.
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि वर्ष 2024 में किसानों की अलग-अलग प्रकार की फसल बीमारी के कारण खराब हो गई थी. इसके बाद सिरसा जिला के 82 हजार किसानों ने खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया था. इस पर अब सरकार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए सिरसा जिला के 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का बीमा क्लेम उनके खाते में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 2 साल में 20 गुना कम हुई किसानों की आत्महत्या, बिजली और बीमा ने बदली तस्वीर
कृषि विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि सिरसा जिला के 15 गांव में खराब हुई फसलों की बीमा कंपनी द्वारा क्यूरी (संदेह) लगाई गई थी. क्यूरी को हटाने के लिए जल्द ही कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी और बाकी किसानों को भी बीमा क्लेम जल्द ही दिया जाएगा. आपको बता दें कि वर्ष 2024 में नरमा कपास, धान, सरसों, बाजरा की खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए सिरसा जिला के 82 हजार किसानों ने आवेदन किया था. फिलहाल कृषि विभाग ने नरमा कपास की खराब हुई फसल का ही बीमा जारी किया है जबकि बाकी खराब हुई फसलों का बीमा जल्द ही जारी करने का आश्वासन किसानों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कपास किसानों ने बीमा में 200 करोड़ की कटौती का किया विरोध, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
सिरसा जिले के 82 हजार किसानों ने कपास, धान और सरसों का बीमा कराया था. जिन गांव की औसतन पैदावार फसल कटाई के आधार पर कम रही, उसे देखते हुए यह बीमा बना है और उसका पैसा किसानों के खाते में डाला गया है. 82 हजार किसानों ने खरीफ 2024 सीजन में बाजरा, धान और कपास का बीमा कराया था जिसमें लगभग 69 करोड़ प्रीमियम कंपनी के खाते में जमा कराए थे. अभी तक 78 करोड़ 19 लाख रुपये का क्लेम किसानों को दिया गया है. जिन किसानों ने कपास का बीमा क्लेम किया था, अभी उनको ही मुआवजे का पैसा दिया गया है. इसके बाद धान और बाजरा का जिन किसानों का बीमा पेंडिंग है, उसे भी दिया जाएगा.
जिन किसानों को बीमा क्लेम मिला है उनमें खुशी है क्योंकि लंबे दिनों से वे इसका इंतजार कर रहे थे. कृषि विभाग ने उन किसानों की शिकायत भी जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया है जिन्होंने अपनी फसलों का बीमा क्लेम दिया था. इन किसानों के क्लेम की जांच की जा रही है. यह काम जैसे ही निपट जाएगा, किसानों के खाते में मुआवजे का पैसा दे दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने बीमा क्लेम को लेकर सख्ती दिखाई है और किसानों की समस्या को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है. कृषि विभाग इस दिशा में तेजी से कदम उठा रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today