ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर बीज, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे कई किलो सोना!

ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर बीज, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे कई किलो सोना!

टमाटर लगभग हर किसी की रसोई में आसानी से देखने को मिल जाएगा. इसके उपयोग और फायदे होने के कारण इसकी बाजार मांग भी खूब होती है. टमाटर के कीमत की बात करें तो लगभग 20-30 रुपये किलो में बिकते हैं. इस खबर में आपको टमाटर के ऐसे बीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 03 करोड़ रुपये किलो के आसपास है. आइए इसके बारे में जान लेते हैं.

Advertisement
ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर बीज, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे कई किलो सोना! 03 करोड़ रुपये किलो वाले टमाटर के बीज

टमाटर फल है लेकिन पकाते हैं सब्जी और सलाद के रूप में, इसको जूस और सलाद के रूप में भी खूब खाया जाता है. ये इतना उपयोगी है कि देश के हर घर की रसोई में आसानी से देखने को मिल जाएगा. वेज फूड हो या नॉनवेज इसे दोनों के साथ ही पकाया जाता है. ढेर सारे उपयोग होने के बाद भी टमाटर के कई हेल्थ बेनिफिट्स भी बताए जाते हैं. वहीं इसके कीमत की बात करें तो बाजार में औसतन 20-30 रुपये किलो में मिल जाते हैं. लेकिन हम आपको टमाटर के बीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 03 करोड़ रुपये किलो के आसपास बताई जाती है.

03 करोड़ किलो वाले टमाटर के बीज

टमाटर को दो तरह से लगाया जाता है. एक पौध से जो नर्सरी में आसानी से मिल जाते हैं और दूसरा तरीका है बीज से लगाने का. बाजार में बीज के छोटे-छोटे पैकेट्स आसानी से मिलते हैं वहीं इनकी कीमत भी बमुश्किल 10-20 रुपये ही होती है लेकिन हम जिस टमाटर के बीज की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 03 करोड़ रुपये किलो के आसपास है, इसका नाम है समर सन टोमैटो सीड्स. इन बीजों को हेजेरा जेनेटिक्स नाम की कंपनी बेचती है.

समर सन टोमैटो की खासियत

समर सन टोमैटो सीड्स की कीमत जानने के बाद ये जानना भी बहुत जरूरी है कि आखिर इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. आपको बता देते हैं कि समर सन टोमैटो अपने असाधारण स्वाद के लिए फेमस हैं. ये इतने ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं कि बार-बार खाने का मन करता है. ये टमाटर अपने स्वास्थ्य गुणों की वजह से भी जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बर्बाद सोयाबीन फसल के पौधे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, बीमा लाभ और मुआवजे की उठाई मांग

आपको बता दें कि इसमें फाइबर, विटामिन्स और खनिज होते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि समर सन टोमैटो कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं से भी लड़ सकता है.

एक बीज से 20 किलो टमाटर

समर सन टोमैटो अपनी कीमत के साथ ही अपनी कई विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है. आपको बता दें कि इस टमाटर में बीज नहीं पाए जाते हैं. इस किस्म के एक बीज से 20 किलो तक फल पैदा होते हैं. हमने आपको बता ही दिया कि इसके बीजों को हेजेरा जेनेटिक्स नाम की कंपनी बेचती है. यूरोपियन कंट्रीज में इनकी जबरदस्त मांग है.
 

POST A COMMENT