गन्ने से तैयार हो रहे इथेनॉल पर प्रतिबंध, अजित पवार ने की गडकरी से की चर्चा, जल्द अमित शाह से करेंगे मुलाकात

गन्ने से तैयार हो रहे इथेनॉल पर प्रतिबंध, अजित पवार ने की गडकरी से की चर्चा, जल्द अमित शाह से करेंगे मुलाकात

पिछले हफ्ते, केंद्र ने घरेलू खपत के लिए पर्याप्त चीनी उपलब्धता बनाए रखने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए, इस महीने से शुरू होने वाले 2023-24 सप्लाइ इयर में इथेनॉल उत्पादन के लिए 'गन्ने के रस और चीनी सिरप' के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

Ethanol ProductionEthanol Production
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 11, 2023,
  • Updated Dec 11, 2023, 3:59 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इथेनॉल के उत्पादन में गन्ने के रस या सिरप के उपयोग पर केंद्र के प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, पवार ने कहा कि उन्होंने रविवार को गडकरी से मुलाकात की और प्रतिबंध पर चर्चा की. हालाँकि, इस मुद्दे को केंद्रीय स्तर पर बात करने की आवश्यकता है और वह जल्द ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलेंगे.

इथेनॉल उत्पादन पर लगाया गया प्रतिबंध!

पिछले हफ्ते, केंद्र ने घरेलू खपत के लिए पर्याप्त चीनी उपलब्धता बनाए रखने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए, इस महीने से शुरू होने वाले 2023-24 सप्लाइ इयर में इथेनॉल उत्पादन के लिए 'गन्ने के रस और चीनी सिरप' के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. हालाँकि, सरकार ने 2023-24 में इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के उप-उत्पाद 'बी-मोलासिस/गुड़' के उपयोग की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: जनवरी तक प्याज हो जाएगा सस्ता, 40 रुपये किलो से भी कम हो सकती है कीमत, जानें वजह

इस मुद्दे पर अमित शाह लेंगे फैसला!

पवार ने कहा, "चूंकि यह मुद्दा केंद्रीय स्तर पर है, इसलिए हमें दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और अन्य संबंधित लोगों से मिलना होगा. और हम जल्द ही उनसे मिलेंगे." कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने की सरकार की पहल के तहत इथेनॉल, एक रंगहीन तरल, को ईंधन के साथ मिश्रित किया जाता है. उपमुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि गन्ने के सिरप से इथेनॉल उत्पादन पर प्रतिबंध "अचानक" लगा दिया गया है.

विधायकों ने उठाया था ये मुद्दा

8 दिसंबर को कांग्रेस और राकांपा विधायकों द्वारा सदन में मुद्दा उठाए जाने के बाद पवार ने विधानसभा में कहा था कि कई चीनी मिलों ने अपनी 5 प्रतिशत पूंजी और 95 प्रतिशत धन बाहर से उधार लेकर इथेनॉल संयंत्रों में निवेश किया है.

MORE NEWS

Read more!