बारिश के बाद कर्नाटक में खरीफ फसलों की बुवाई में आई तेजी, जानें इस बार कितना होगा दलहन का रकबा

बारिश के बाद कर्नाटक में खरीफ फसलों की बुवाई में आई तेजी, जानें इस बार कितना होगा दलहन का रकबा

इस बार बेलगावी जिले में 7.4 लाख हेक्टेयर में बुवाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 3.9 लाख हेक्टेयर सिंचित है और 3.5 लाख हेक्टेयर वर्षा आधारित है. जिले में अनाज, दलहन, तिलहन और वाणिज्यिक फसलें उगाई जाती हैं.

कर्नाटक में बारिश से फसल बुवाई में तेजी. (सांकेतिक फोटो)कर्नाटक में बारिश से फसल बुवाई में तेजी. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 01, 2024,
  • Updated Jun 01, 2024, 10:39 AM IST

कर्नाटक के बेलगावी जिले में पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं. जिले के किसान बारिश के बाद और तेजी से खरीफ फसलों की बुवाई कर रहे हैं. वहीं, कृषि विभाग भी बुवाई में तेजी लाने के लिए किसानों को सहयोग कर रहा है. वह किसानों को पर्याप्त रकबे में बुवाई के लिए बीज और उर्वरक वितरित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा जा रहा है कि इस बार जिले के किसान 7.1 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई करेंगे. जबकि, पिछले साल मॉनसून सीजन के दौरान 6.7 लाख हेक्टेयर में बुवाई की गई थी.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बेलगावी जिले में 7.4 लाख हेक्टेयर में बुवाई करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 3.9 लाख हेक्टेयर सिंचित है और 3.5 लाख हेक्टेयर वर्षा आधारित है. जिले में अनाज, दलहन, तिलहन और वाणिज्यिक फसलें उगाई जाती हैं. अनाज 2.3 लाख हेक्टेयर, दलहन 0.8 लाख हेक्टेयर, तिलहन 1.4 लाख हेक्टेयर और वाणिज्यिक फसलें 3 लाख हेक्टेयर में उगाई जाती हैं. अनाजों में, मक्का प्रमुख फसल है, जो 1.3 लाख हेक्टेयर में उगाई जाती है.

ये भी पढ़ें- Success Story: प्रतिभा हल्दी ने मोहम्मद बुस्थानी को बनाया कामयाब, प्रति हेक्टेयर लेते हैं 39 टन उपज

कितना है दलहन का रकबा

इसके अलावा, ज्वार 0.1 लाख हेक्टेयर, चावल 0.6 लाख हेक्टेयर, बाजरा 0.01 लाख हेक्टेयर में उगाया जाता है. प्रमुख रूप से उगाई जाने वाली दालों में मूंग, उड़द, अरहर, कुल्थी और लोबिया आदि शामिल है. सोयाबीन की खेती 1 लाख हेक्टेयर में की जाती है. खास बात यह है कि रामदुर्ग, खानपुर और मुदलागी तालुकों में बुवाई के बीज का वितरण शुरू हो चुका है. जिले में धान, अरहर, मूंग, उड़द, मक्का, सोयाबीन समेत विभिन्न फसलों के 41,061 क्विंटल बुवाई के बीज की मांग है. इसमें से 23,470 क्विंटल की आपूर्ति की जा चुकी है.

150 उपकेंद्रों की मदद से बीज और खाद का वितरण

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 35 किसान संपर्क केंद्रों और 150 उपकेंद्रों के माध्यम से बीज और खाद का वितरण किया जा रहा है. उनके अनुसार किसानों के लिए पर्याप्त बीज, खाद उपलब्ध है. चिक्काबागेवाड़ी के किसान परिवार के विनोद कुमार पाटिल ने बताया कि इस बार सोयाबीन के बीज की भारी मांग है. चिकोडी में विभाग के अधिकारियों के अनुसार तालुक में 2,317 टन खाद का स्टॉक है. विभाग के संयुक्त निदेशक शिवनगौड़ा पाटिल ने कहा कि बुवाई सीजन के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में बीज और उर्वरक उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-  Golden Rice: क्‍या है गोल्‍डन राइस! इसको लेकर दुनिया में हंगामा क्‍याे है बरपा

 

MORE NEWS

Read more!