दिल्ली जैसे महानगर में किन्नू का भाव 30-40 रुपये किलो चल रहा है. ठंड में चूंकि इसकी सप्लाई अधिक रहती है, इसलिए कुछ कम दाम पर इसकी बिक्री होती है. लेकिन 30-40 से नीचे इसका भाव कभी नहीं जाता बल्कि ऊपर ही होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि जो किसान इस फल को उगाते हैं, उन्हें क्या भाव मिलता है. आप अगर भाव जानेंगे तो चौंक जाएंगे. पंजाब के अबोहर से एक खबर आई है कि यहां कि किन्नू किसानों को अपनी उपज का पांच रुपये प्रति किलो के हिसाब से रेट मिल रहा था. इस रेट से उकताए किसानों ने गुस्से में पूरे बागान को काट दिया. घटना चौंकाने वाली है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अबोहर में किन्नू की फसल का उचित दाम न मिलने पर पंजावा गांव के किसान सतनाम सिंह ने अपना 10 एकड़ का बाग उखाड़ दिया. बाग में मौजूद भारतीय किसान यूनियन खोसा के राज्य सचिव गुणवंत सिंह ने कहा कि गांव में किसानों की हालत खराब है क्योंकि सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण उनकी उपज औने-पौने दाम पर बिक रही है. किन्नू के दाम की यह हालत तब है जब इसका सीजन तेज चल रहा है. अभी किसानों को उम्मीद रहती है कि उनकी कमाई बढ़ेगी, लेकिन मामला उलटा पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारत में सबसे पहले महाराष्ट्र में देखने को मिली थी गाजर घास, इस पर कैसे किया जा सकता है काबू
किसान सतनाम ने कहा कि उन्होंने अपने 13 एकड़ के बगीचे को लगभग 15 वर्षों तक अपने बगीचे की तरह पाला है. इस सीजन में फसल की पैदावार अच्छी थी लेकिन उन्हें फल के लिए लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा था. उन्हें अपने बगीचे का फल मात्र 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचना पड़ा. स्थिति से परेशान होकर, उन्होंने अपने किन्नू के बगीचे को उखाड़ने का फैसला किया, जिसकी वास्तविक लागत भी नहीं निकल रही थी.
किसान नेता गुणवंत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अबोहर के सबसे बड़े क्षेत्र - जिसका नाम 'कैलिफ़ोर्निया' है - में किन्नू उत्पादकों पर ध्यान नहीं दे रही है और कोई मार्केटिंग सुविधाएं नहीं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के माध्यम से किन्नू फल की खरीद करनी चाहिए थी या स्थानीय एग्रो प्लांट में फल को प्रोसेसिंग करने की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया. प्रोसेसिंग की सुविधा नहीं होने से किसानों की उपज की बिक्री नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: सब्जियों और दलहनी फसलों में हो सकता है खस्ता फफूंदी का प्रकोप, बचाव के लिए करें यह उपाय
देश में किसानों के साथ इस तरह की समस्या आजकल आम बात हो गई है. किसान पूरी मेहनत के साथ खेती करते हैं, फसल उगाते हैं. मगर जब बाजार में बेचने ले जाते हैं तो उन्हें सही दाम नहीं मिलता. अभी प्याज का मामला ही ले लीजिए. किसानों की शिकायत है कि जब प्याज से कमाई की बात आई तो सरकार ने निर्यात पर बैन लगा दिया. ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए और अपनी फरियाद किससे करे. अबोहर के किन्नू किसानों के साथ भी कुछ ऐसी ही शिकायते हैं.