महंगाई ने पूरे सिस्टम को गड़बड़ कर रखा है. खासकर टमाटर के बढ़े रेट ने. टमाटर की महंगाई से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं. इसमें कई रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली हैं. कुछ हंसाने वाली भी. कुछ रिपोर्ट्स ऐसी हैं जो लोगों को हैरत में डालती हैं. ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के ठाणे से आई है. यहां की एक महिला को बर्थडे गिफ्ट के रूप में चार किलो से अधिक टमाटर मिले हैं. इस महिला ने पहले शायद सोचा भी नहीं होगा कि उसे गिफ्ट में टमाटर मिलेंगे, लेकिन महंगाई जो न कराए. इससे पहले पंजाब के संगरूर से एक खबर आई जिसमें हाथों में टमाटर लिए एक शख्स ने मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई. एक खबर मध्य प्रदेश से आई जिसमें मोबाइल की खरीद पर दो किलो टमाटर फ्री देने का ऑफर था.
दरअसल, ये अजीबो-गरीब खबरें इसलिए सामने आ रही हैं क्योंकि टमाटर की महंगाई अभी आसमान छू रही है. कभी 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अभी 150 से 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इससे टमाटर आम लोगों की थाली और पहुंच दोनों से दूर हो गया है.
इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाली खबर आई है जिसमें महिला को बर्थडे गिफ्ट के रूप में चार किलो टमाटर मिले. इस महिला का नाम सोनल बोरसे है जो कल्याण के कोचड़ी की रहने वाली हैं. रविवार को इस महिला का बर्थडे था. इस खास दिन पर सोनल बोरसे के रिश्तेदारों ने गिफ्ट में चार किलो टमाटर दिए. इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला को केक काटते और गिफ्ट में टमाटर लेते देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Tomato Prices: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए चोर, तीन पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला
रिपोर्टर्स से बात करते हुए सोनल बोरसे ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बर्थडे गिफ्ट में ऐसा कीमत उपहार मिला. चौंकाने वाली बात ये भी है कि कई लोगों ने मिलकर बोरसे को चार किलो से अधिक टमाटर दिया है. इसमें महिला के भाई, चाचा और मामा शामिल हैं. मुंबई में नासिक, जुन्नर और पुणे से टमाटर की खेप आती है. लेकिन इस बार भारी बारिश और बिपरजॉय चक्रवात के चलते टमाटर की उपज पर भारी असर पड़ा है.
टमाटर की महंगाई केवल महाराष्ट्र में ही नहीं है. अभी पूरे देश में टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं. भारी बारिश और बिपरजॉय चक्रवात ने टमाटर की सप्लाई पर बुरा असर डाला है. बारिश के बीच तेज धूप होने से टमाटर गरम होकर फट जा रहे हैं. ऐसी स्थिति हिमाचल प्रदेश के सोलन में अधिक देखी जा रही है. इसके अलावा, टमाटर को बाजार तक पहुंचाना भी बड़ी चुनौती हो गई है. जगह-जगह भारी बारिश होने और सड़कें जाम होने से भी सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इससे कुछ रुपये किलो बिकने वाला टमाटर सैकड़े में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: कभी चार-पांच रुपये में टमाटर बेचने वाले किसान भी खरीद रहे हैं 120 रुपए किलो टमाटर