MP अजब है! मोबाइल खरीदने पर दो किलो टमाटर फ्री, महंगाई में आई ये नई स्कीम

MP अजब है! मोबाइल खरीदने पर दो किलो टमाटर फ्री, महंगाई में आई ये नई स्कीम

टमाटर की महंगाई जो न कराए. स्थिति तो यहां तक पहुंच गई कि अब मोबाइल के साथ टमाटर फ्री मिलने लगा है. आपने अभी तक बोनान्जा ऑफर के बारे में सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश में टमाटर की महंगाई ऐसा बोनान्जा ऑफर लेकर आई है कि लोग इसके बारे में जानने-सुनने में दिलचस्पी ले रहे हैं.

मध्य प्रदेश में मोबाइल की खरीद पर दो किलो फ्री टमाटर का ऑफरमध्य प्रदेश में मोबाइल की खरीद पर दो किलो फ्री टमाटर का ऑफर
क‍िसान तक
  • ASHOK NAGAR (MP),
  • Jul 08, 2023,
  • Updated Jul 08, 2023, 4:45 PM IST

कहते हैं लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ लेते हैं. यहां आपदा जैसी कोई बात तो नहीं, लेकिन महंगाई अभी लोगों को आपदा वाली ही अनुभूति दे रही है. इस महंगाई में चार चांद लगा रहा है टमाटर जिसकी कीमत आसमान छू रही है. टमाटर 160 से 180 रुपये किलो तक बिक रहा है. पिछले कई दिनों से टमाटर और अन्य कई सब्जियां बहुत महंगी होती जा रही हैं. सब्जियां लोगों की थालियों से दूर होकर उनके स्वाद का जायका बिगाड़ रही हैं. इसी बीच एक युवा व्यापारी ने अपने मोबाइल शोरूम से एक स्कीम शुरू की है. यह स्कीम लोगों को चौंका रही है. स्कीम ही ऐसी है कि लोग अचंभे पड़ रहे हैं. स्कीम में यह युवा व्यापारी एक मोबाइल की खरीद पर दो किलो टमाटर फ्री दे रहा है. इस स्कीम से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टमाटर की महंगाई कितनी खास बात बन चुकी है. 

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में इस स्कीम को शुरू करने के बाद बाकायदा होर्डिंग बैनर लगाकर व्यापारी प्रचार भी कर रहा है. इस स्कीम को शुरू करने के बाद व्यापारी की मोबाइल बिक्री में भी इजाफा हुआ है. किसी भी तरह का स्मार्टफोन लेने पर दो किलो फ्री टमाटर की स्कीम ग्राहकों को लुभा रही है. युवा व्यापारी की इस स्कीम से लोग खुश भी हैं क्योंकि कुछ लोगों ने तो काफी दिनों से टमाटर का स्वाद नहीं चखा है. इसलिए कहते हैं एमपी अजब है, सबसे गजब है. 

क्या है फ्री टमाटर की स्कीम

मध्य प्रदेश के इस युवा व्यापारी का कहना है कि टमाटर इतना महंगा हो गया है कि आम आदमी उसे खरीद नहीं पा रहा है. इसलिए लोगों की जरूरत पूरी करने के लिए मोबाइल की खरीद पर दो किलो फ्री टमाटर की स्कीम शुरू की गई है. खास बात ये कि किसी खास ब्रांड के लिए फ्री टमाटर की स्कीम नहीं बल्कि सभी तरह के मोबाइल की खरीद पर फ्री टमाटर दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: मॉनसून शुरू होते ही आसमान में पहुंचे सब्जियों के भाव, ग्राहक के साथ दुकानदार भी परेशान

युवा व्यापारी का कहना है कि फ्री टमाटर का ऑफर चलाने के बाद उसकी दुकान से मोबाइल की बिक्री बढ़ गई है. ग्राहक बहुत खुश हैं क्योंकि उन्हें महंगे टमाटर को खरीदने के लिए अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते. उन्हें मोबाइल के साथ ही टमाटर भी मुफ्त में मिल जाता है. दुकानदार ने अपने काउंटर पर मोबाइल के साथ टमाटर को भी लगा रखा है जिससे आने-जाने वाले लोगों की इस स्कीम में दिलचस्पी और भी बढ़ रही है.

टमाटर के भाव ने रुलाया

फ्री टमाटर की स्कीम लोगों को चौंका रही है क्योंकि खुदरा में इसका भाव 120 से 200 रुपये रुपये किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में टमाटर एक बार फिर महंगाई और आम चर्चा के केंद्र में आ गया है. हालांकि सब्जियों और दालों की महंगाई भी पहले से बढ़ी है, लेकिन टमाटर का बढ़ा भाव लोगों को इसलिए चुभ रहा है क्योंकि दो हफ्ते पहले यह 20 रुपये किलो में बिक रहा था. अभी यह रेट लगभग 10 गुना की बढ़ोतरी पर है. (अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: टमाटर, अदरक और हरी मिर्च के बाद अब काली मिर्च भी हुई महंगी, जानिए क्या है कारण

MORE NEWS

Read more!