झारखंड में शुरू हुई एमएसपी पर धान की खरीद, इस बार 117 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

झारखंड में शुरू हुई एमएसपी पर धान की खरीद, इस बार 117 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा बोनस

इस बार किसानों को सामान्य धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के धान के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जा रही है. इसके अलावा दोनों की ग्रेड के धान की खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 117 रुपये का बोनस भी देगी.

क‍िसान तक
  • Ranchi,
  • Dec 28, 2023,
  • Updated Dec 28, 2023, 4:25 PM IST

झारखंड में आज से एमएसपी पर धान की खरीद शुरू हो गई है. आज से राज्य के लैंपस पैक्स समेत अन्य धान खरीद केंद्रों में किसान अपने धान बेच सकेंगे. उन किसानों से धान की खरीद की जाएगी जिन्होंने धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. धान खरीद की शुरुआत राज्य के सभी जिलों में आज से हो गई है. नामकुम स्थित लैंपस में एक कार्यक्रम का आयोजन कर धान खरीद की शुरुआत की गई. इसके साथ ही अब किसान अच्छी कीमत पर अपने उत्पाद बेच पाएंगे. इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपए मिलेंगे. इससे किसान खुश हैं. 

झारखंड के साहिबगंज जिले की बात करें तो यहां पर बुधवार से ही धान की खरीद शुरू हो गई है. जिले में एमएसपी पर धान की खरीद के लिए 30 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार किसानों को सामान्य धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के धान के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी दी जा रही है. इसके अलावा दोनों की ग्रेड के धान की खरीद पर राज्य सरकार किसानों को 117 रुपये का बोनस भी देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिबगंज जिले में 95 फीसदी धान की कटाई हो पूरे चुकी है पर इस बार यहां देरी से धान की खरीद शुरू हुई है. 

ये भी पढ़ेंः प्याज की फसल में कब रोक दें सिंचाई, थ्रिप्स और माइट कीटों से बचाव का उपाय भी जानिए

गिरिडीह में बनाए गए हैं  52 धान खरीद केंद्र

वहीं गिरिडीज में इस धान की खरीद के लिए 52 केंद्रों का चयन किया गया है. इनमें धनवार व सरिया के पांच-पांच, बेंगाबाद, तिसरी, गिरिडीह, देवरी व गांडेय के चार-चार, बगोदर के सात, पीरटांड़ के तीन, डुमरी का एक, जमुआ के 10 और गावां प्रखंड के दो पैक्स शामिल हैं. धान खरीद से संबंधिक मैसेज किसानो उन किसानों के पास भेजा जा रहा है जिन किसानों ने धान की बिक्री करने के लिए निंबधन कराया है. हालांकि इस बार बारिश कम होने के चलते धान की खेती पर असर पड़ा रहा है. गिरिडीह भी राज्य के सूखा प्रभावित जिलों में शामिल है. 

ये भी पढ़ेंः फसलों पर मंडरा रहा झुलसा रोग का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका

60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य

पर इसके बाद भी इस साल राज्य सरकार ने धान खरीदे के लक्ष्य को बढ़ाकर 60 लाख क्विंटल कर दिया है. जबकि पिछले साल 36.6 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. पूरे राज्य में इस बार एमएसपी पर धान खरीदने के लिए 600 से अधिक धान क्रय केंद्र बनाए गए है. सही समय पर किसानों को धान का पैसा पैसा मिल जाए इसके लिए राज्य सरकार ने बैंक से एक हजार करोड़ रुपये का लोन भी लिया है. इस बार किसानों को प्रति क्विंटल 117 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा. जबकि धान खरीद की 50 प्रतिशत राशि की भुगतान तुरंत किया जाएगा और 50 प्रतिशत राशि का भुगतान मिलर द्वारा धान का उठाव करने के बाद किया जाएगा. 

 

MORE NEWS

Read more!