हैफेड के गोदामों में 10 करोड़ का गेहूं बर्बाद, रखरखाव में गड़बड़ी से अनाज में लगे कीड़े

हैफेड के गोदामों में 10 करोड़ का गेहूं बर्बाद, रखरखाव में गड़बड़ी से अनाज में लगे कीड़े

हैफेड के नवनियुक्त जीएम उधम सिंह ने कार्यभार संभाला तो कर्मचारी और नेवल गोदाम के पास रहने वालों ने गेहूं में सुरसुरी होने की शिकायत दी. इसके बाद जांच में गेहूं के खराब होने की पुष्टि हुई. पता चला कि हैफेड के गोदामों में करोड़ों का गेहूं पूरी तरह से खराब हो चुका है जो इस्तेमाल के लिए बिल्कुल नहीं बचा.

wheat procurementwheat procurement
कमलदीप
  • Karnal,
  • Apr 17, 2025,
  • Updated Apr 17, 2025, 7:04 PM IST

हरियाणा के करनाल जिले में बने हैफेड के गोदामों में करोड़ों रुपये के गेहूं में कीड़े पड़ चुके हैं. गेहूं कितना खराब हुआ है, इसकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा. गेहूं का रखरखाव निजी कंपनी ने ठीक से नहीं किया जिसकी वजह से गेहूं में कीड़े पड़ चुके हैं. इससे हैफेड को भारी नुकसान हुआ है. एक तरफ खुले बाजार में गेहूं और आटे की महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही. दूसरी ओर, सरकारी लापरवाही से करोड़ों रुपये का गेहूं खराब हो गया.

गेहूं के रखरखाव के लिए हैफेड द्वारा करनाल जिले में गोदाम बनाए गए हैं जिसमें नेवल, असंध और नीलोखेड़ी के गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का गेहूं खराब होने की कगार पर है. इन गोदामों में लंबे समय से गेहूं रखा गया है. जानकारी मिली है कि इस गेहूं में सुरसुरी लग जाने के कारण अब ये नष्ट होने की कगार पर पहुंच गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सुरसुरी अब गोदामों से बाहर आनी शुरू हो चुकी है, जिससे आसपास के इलाके में गेहूं में भी उसका खतरा बढ़ गया है.

प्राइवेट कंपनी के पास रखरखाव का जिम्मा 

हैफेड के नवनियुक्त जीएम उधम सिंह ने कार्यभार संभाला तो कर्मचारी और नेवल गोदाम के पास रहने वालों ने गेहूं में सुरसुरी होने की शिकायत दी. इसके बाद जांच में गेहूं के खराब होने की पुष्टि हुई. पता चला कि हैफेड के गोदामों में करोड़ों का गेहूं पूरी तरह से खराब हो चुका है जो इस्तेमाल के लिए बिल्कुल नहीं बचा.

ये भी पढ़ें: क‍िसानों से MSP पर गेहूं की क‍ितनी हुई खरीद, क‍ितने क‍िसानों ने करवाया रज‍िस्ट्रेशन?

हैफेड के जीएम उधम सिंह ने बातचीत में बताया कि हैफेड हेड ऑफिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि ओरिगो कंपनी को स्टोरेज की जिम्मेदारी दी गई थी. यही कंपनी गेहूं और चावल के रखरखाव का  जिम्मा लेती है. इसी के तहत पांच गोदामों में गेहूं का स्टॉक रखा हुआ था. 

क्या कहा हैफेड के जीएम ने उधम सिंह ने?

उधम सिंह ने कहा, मैंने 9 अप्रैल को चार्ज लिया और गोदाम का दौरा किया. वहां देखा कि खराब गेहूं पड़ा हुआ है और उसमें कीड़े भी लगा हुए हैं. मैंने तुरंत इसकी सूचना अपने हैफेड प्रबंधक पंचकूला को दी और मामले की जानकारी दी. इस मामले में एक कमेटी भी गठित कर दी है. आगे नियम अनुसार जो भी कार्यवाही होगी, वह की जाएगी. लगभग 42700 मीट्रिक टन गेहूं और चावल सारे गोदाम में रखा हुआ है. इसमें लगभग ढाई लाख बैग नेवल के गोदाम में और डेढ़ लाख के करीब बैग हमारे असंध के गोदाम में हैं. यहां दो जगह गोदामों में स्थिति ठीक नहीं है. बाकी गोदामों में स्थिति बिल्कुल ठीक है.

ये भी पढ़ें: MP में सरकारी छुट्टी वाले दिन गेहूं बेच सकेंगे किसान, 18 और 19 अप्रैल को खुले रहेंगे केंद्र

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिस कंपनी को हम स्टॉक देते हैं, उसके बाद उसे डिस्पोज कराते हैं. उसमें कोई कमी आती है तो हम कंपनी से रिकवर कर लेते हैं. उनके बिल से पैसे लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस स्टॉक में तकरीबन 25 से 30 हजार क्विंटल का नुकसान रहेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर सफाई और ठीक तरीके से रखरखाव नहीं करने और लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. टेक्निकल टीम निरीक्षण कर ज्यादा जानकारी बता पाएगी कि कितना गेहूं खराब हुआ है. एक अनुमान लगाते हुए उन्होंने कहा, तकरीबन आठ से 10 करोड़ का गेहूं खराब होने की आशंका है. बाकी टेक्निकल टीम जांच के बाद जानकारी दे पाएगी.


 

MORE NEWS

Read more!