Sesame Farming Taboo: तिल की खेती से क्यों डरते हैं किसान, क्या है ये अंधविश्वास, जान लें पूरी हकीकत

Sesame Farming Taboo: तिल की खेती से क्यों डरते हैं किसान, क्या है ये अंधविश्वास, जान लें पूरी हकीकत

बिहार में तिल की खेती को लेकर फैले अंधविश्वास किसानों की आमदनी बढ़ाने में बड़ी रुकावट हैं. इस खबर में आसान भाषा में जानेंगे कि तिल की खेती से जुड़े मजदूरों और जमीन को लेकर कौन-सी गलत धारणाएं हैं और उनकी सच्चाई क्या है. साथ ही तिल की उन्नत खेती के फायदे और सही जानकारी भी दी गई है.

तिल की खेती को लेकर क्या है अंधविश्वासतिल की खेती को लेकर क्या है अंधविश्वास
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 11, 2026,
  • Updated Jan 11, 2026, 3:45 PM IST

बिहार के गांवों में तिल की खेती को लेकर आज भी कई तरह की गलत बातें फैली हुई हैं. इन्हीं अंधविश्वासों की वजह से किसान तिल की उन्नत खेती नहीं कर पाते, जबकि यह फसल कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाली है. इस खबर में हम बहुत आसान भाषा में समझेंगे कि तिल की खेती को लेकर क्या-क्या गलत धारणाएं हैं और उनकी सच्चाई क्या है.

तिल की खेती क्या है?

तिल एक छोटी-सी फसल है, जिसके बीज बहुत काम के होते हैं. इससे तेल बनता है, मिठाइयों में इसका इस्तेमाल होता है और बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. तिल की खेती ज्यादा पानी नहीं मांगती और कम समय में तैयार हो जाती है.

तिल की खेती के लिए क्यों नहीं मिलते मजदूर

गांवों में यह माना जाता है कि अगर कोई किसान तिल की खेती करता है, तो उसके खेत में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिलते. मजदूरों को लगता है कि तिल की फसल में काम करने से वे किसान के कर्जदार बन जाएंगे.

क्या है इसके पीछे की सच्चाई?

यह सिर्फ एक अंधविश्वास है. तिल की खेती में काम करने से कोई कर्जदार नहीं बनता. यह भी गेहूं, धान और मक्का जैसी ही एक सामान्य फसल है. सही जानकारी और समझ के बाद मजदूर भी इसमें काम करने को तैयार हो सकते हैं.

तिल की खेती से बंजर हो जाती है जमीन?

कुछ लोग मानते हैं कि अगर अच्छी जमीन में तिल बो दिया जाए, तो जमीन खराब हो जाती है और आगे कोई फसल नहीं उगती. कृषि वैज्ञानिकों ने साफ कहा है कि तिल की खेती से जमीन बंजर नहीं होती. बल्कि तिल ऐसी फसल है, जो कम उपजाऊ जमीन में भी अच्छी तरह उग जाती है. अगर यह बंजर जमीन में उग सकती है, तो अच्छी जमीन को कैसे खराब कर सकती है?

तिल की खेती क्यों है फायदेमंद?

तिल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी है.

  • इसमें कम पानी लगता है
  • लागत कम आती है
  • बाजार में अच्छी कीमत मिलती है
  • कम समय में फसल तैयार हो जाती है
  • इसलिए तिल की खेती को “सोने की चिड़िया” भी कहा जाता है.

अंधविश्वास कैसे खत्म हो सकते हैं?

अंधविश्वास को खत्म करने के लिए सही जानकारी बहुत जरूरी है.

  • किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की बात सुननी चाहिए
  • सरकारी ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए
  • जो किसान तिल की खेती में सफल हैं, उनसे सीखना चाहिए

जब किसान खुद समझेंगे, तभी समाज में फैली गलत बातें खत्म होंगी.

तिल की उन्नत खेती से कैसे होगा मुनाफा?

अगर किसान सही तरीके से तिल की खेती करें, अच्छी बीज किस्में अपनाएं और सही समय पर बुवाई व कटाई करें, तो वे लाखों रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही वे दूसरों के लिए भी मिसाल बन सकते हैं.

क्या तिल की खेती से जमीन खराब हो जाती है?

नहीं, तिल की खेती से जमीन बंजर नहीं होती. यह सिर्फ एक गलत धारणा है.

तिल की खेती कहां की जा सकती है?

तिल की खेती बंजर और सामान्य दोनों तरह की जमीन में की जा सकती है.

क्या तिल की खेती से अच्छा मुनाफा होता है?

हां, कम लागत और अच्छी कीमत के कारण तिल की खेती से अच्छा मुनाफा होता है.

ये भी पढ़ें: 

फरवरी में संसद में आएगा नया बीज कानून! किसानों-बीज कारोबार के लिए क्या-क्‍या बदलेगा?
Tips for Animal Shed: सर्दियों में गाय-भैंस का दूध बढ़ाना है तो गडवासु एक्सपर्ट के 18 टिप्स पर करें काम 

MORE NEWS

Read more!