हिसार में शीतलहर का कहर, सब्‍जि‍यों और सरसों फसल में लगा पाला, किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग

हिसार में शीतलहर का कहर, सब्‍जि‍यों और सरसों फसल में लगा पाला, किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग

लंबे समय तक गर्म तापमान झेलने के बाद अब हरि‍याणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्‍य में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां ठंड से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं फसलों पर भी असर देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते हिसार में फसलों में पाला लग गया है.

Crop Destoyed from frostCrop Destoyed from frost
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 14, 2024,
  • Updated Dec 14, 2024, 1:52 PM IST

देश में कई राज्‍यों में शीतलहर चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग आए दिन किसी न किसी राज्‍य में जमीनी पाला (Ground Frost) की चेतावनी जारी कर रहा है. इस बीच, हरियाणा के हिसार में किसानों की फसल पाला से प्रभावित होने का मामला सामने आया है. आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा में औसत न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, इसके बावजूद इलाके में तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है.

1.7 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान

कल रात हिसार में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यह क्षेत्र में सीजनकी सबसे ठंडी रात थी. लगातार कम तापमान के चलते किसानों ने फसलों को काफी नुकसान होने की बात कही है. सरसों और सब्जियों की फसलों पर पाला और ओस जमने के कारण नुकसान होने की बात कही जा रही है. 'दि ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, पगड़ी संभाल किसान संघर्ष समिति के राज्य समिति सदस्य अनिल गोरची ने कहा कि जिले के बालसमंद तहसील के सिसवाला, भिवानी रोहिल्ला और रावलवास कलां आदि गांवों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

किसानों ने कही नुकसान की बात

रावलवास कलां गांव के किसान रमन पूनिया ने बताया कि उनके खेत में सब्जी की फसल लगी है, लेकिन जब सुबह खेत जाकर देखा तो बेलों पर पाला जमा दिखा. वहीं, भिवानी रोहिल्ला गांव के किसान देवेंद्र ने बताया कि उनकी सरसों फसल पर पाले की सफेद परत चढ़ गई है, जिससे काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें - Cold Wave Effect: शीतलहर किन फसलों के लिए है फायदेमंद, किन्‍हें होता है नुकसान? पढ़ें डिटेल

सर्वे और मुआवजे की मांग

अनिल गोरची ने कहा कि किसान डीएपी खाद की कमी और अब फसलों पर मौसम की मार के कारण दोहरी चुनौतियों झेल रहे हैं. उन्‍होंने सरकार से पाला से हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की है.

कृषि उप निदेशक ने कही ये बात

पाला की समस्‍या को लेकर कृषि उप निदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने कहा कि जल्दी बिजाई वाली सरसों फसल पर पाले के प्रकोप की आशंका है, लेकिन गेहूं और शेष रबी फसलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

फसलों का ऐसे करें बचाव

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, चार डिग्री या इससे कम तापमान के कारण फसल पाला से प्रभावि‍त हो जाती है. फसल को शीतलहर या पाला से बचाने के लिए रात में प्‍लास्टिक कवर, फूस की बनी टाट या पुआल से ढंक देना चाहिए. इससे फसल बची रहती है. हालांकि, ध्‍यान रहे कि जिस भी चीज से फसल को ढंक रहे हैं, वह वजनी न हो, जिससे पौधे झुक या टूट जाएं.

MORE NEWS

Read more!