
आंध्र प्रदेश के कपास के किसान इन दिनों खासे परेशान है.अक्टूबर में साइक्लोन मोन्था ने कपास किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कपास उगाने वाले कई जिलों में भारी बारिश हुई है. बारिश ने कपास किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. ये किसान पहले ही अगस्त और सितंबर में बेमौसम बारिश के कारण उपज में बहुत ज्यादा नमी की चुनौती का सामना कर रहे थे. बुधवार को राज्य के कृषि मंत्री अत्चन्नायडू ने कपास किसानों को समय पर खरीद और मदद का भरोसा दिया ने इन किसानों से मुलाकात की है.
अत्चन्नायडू ने कपास किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार खरीद से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. साथ ही राज्य में पैदा होने वाली हर क्विंटल कपास की बिना देरी के खरीद सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने गुंटूर और पलनाडु जिलों में कपास खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद करने के बाद, अत्चन्नायडू ने केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात की और उन्हें कपास किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर केंद्र के कृषि मंत्री और नई दिल्ली में सीसीआई अधिकारियों से चर्चा करें, ताकि तुरंत राहत उपाय किए जा सकें.
अत्चन्नायडू के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री, सीसीआई अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक से बात की है. साथ ही उनसे अनुरोध किया है कि कुछ खरीद मानकों में ढील दी जाए. इससे किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और खरीद प्रक्रिया को सुचारू करने में पूरा मदद देने का भरोसा दिया है. अत्चन्नायडूने किसानों को हिम्मत न हारने और चिंता न करने के लिए भी कहा है. उनका कहना था कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि राज्य में पैदा हुई पूरी कपास की खरीद की जाए. अत्चन्नायडू के अनुसार सरकार 1 दिसंबर से प्राइवेट मिलों के जरिए और खरीद की सुविधा देगी ताकि सीसीआई पर दबाव कम किया जा सके. उनका मानना था कि इस कदम से खरीद में तेजी आएगी और किसानों के लिए मार्केट यार्ड में इंतजार खत्म होगा.
अत्चन्नायडू ने सरकार की कृषि विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराई. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने बजट में फसल मूल्य समर्थन के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और किसानों को उचित कीमत सुनिश्चित करने के लिए मात्र 16 महीनों में लगभग 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उनका कहना था कि ये आंकड़े कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के प्रति गठबंधन सरकार की ईमानदारी और समर्पण को दर्शाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा केला और मक्का के किसानों को भी ढांढस बंधाया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं.