गुजरात में सालों बाद भीषण 'बेमौसम बारिश' का कोहराम, फसलों की तबाही पर एक्‍शन में CM, दिए ये निर्देश

गुजरात में सालों बाद भीषण 'बेमौसम बारिश' का कोहराम, फसलों की तबाही पर एक्‍शन में CM, दिए ये निर्देश

Gujarat Crop Survey: गुजरात में सालों बाद हुई बेमौसम बारिश से लाखों हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्थिति पर गहरी चिंता जताई और अधिकारियों को तुरंत सर्वे कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

Gujarat CM Crop Survey MeetingGujarat CM Crop Survey Meeting
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 01, 2025,
  • Updated Nov 01, 2025, 8:11 PM IST

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और बदलते मौसम के कारण फसलों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित किसानों को हरसंभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है और किसी भी किसान को इस कठिन समय में परेशानी नहीं होने दी जाएगी.  इस साल गुजरात में असामान्य परिस्थितियों में बेमौसम बारिश हुई है.

बारिश से राज्य के कई जिलों में खड़ी फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दशक में राज्य ने इस तरह की बेमौसम वर्षा नहीं देखी थी. इस वजह से कई किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है और खेतों में पानी भर गया है.

तीन दिन में अफसरों से मांगी नुकसान की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस स्थिति को अत्यंत गंभीर मानते हुए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन तेजी से किया जाए, ताकि राहत कार्यों में कोई देरी न हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में तुरंत सर्वेक्षण कराया जाए और फसलों की क्षति की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर सरकार को सौंपी जाए.

किसानों को हरसंभव मदद मिलेगी: सीएम

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव, कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में तत्परता बरती जाए. जिला कलेक्टरों, जिला विकास अधिकारियों और कृषि अधिकारियों को भी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के आदेश दिए गए हैं.

'कोई भी किसान मदद से वंचि‍त न रहे'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी किसान सहायता से वंचित न रहे. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन सतत निगरानी रखेगा. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बेमौसम बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और कृषि मंत्री जीतू वघाणी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों की रिपोर्ट पेश की.

बैठक में ये अध‍िकारी थे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव एम. के. दास, कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अंजु शर्मा, राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जयंती रवि, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. टी. नटराजन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और सचिव डॉ. विक्रांत पांडे उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री भूपेट पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दर्द को समझती है और उन्हें राहत देने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर प्रभावित किसानों को मुआवजा और अन्य सहायता दी जा सके.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और उनकी मदद के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाने देगी. (एएनआई)

MORE NEWS

Read more!