देश के 7 हजार आदिवासी गांवों का विकास होगा, जीवनस्तर सुधारने पर खर्च होंगे 80 हजार करोड़ रुपये

देश के 7 हजार आदिवासी गांवों का विकास होगा, जीवनस्तर सुधारने पर खर्च होंगे 80 हजार करोड़ रुपये

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार अभि‍यान में तेजी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में झारखंड के दो अलग-अलग जिलों में पीएम मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आदिवासियों के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों पर बात की.

पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए.पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 10, 2024,
  • Updated Nov 10, 2024, 5:44 PM IST

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के गुमला और बोकारो में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां रैली में उन्‍होंने लोगों को संबोधित किया. गुमला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देशभर में 7,000 आदिवासी गांवों के विकास के लिए 80,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. JMM-कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है, लेकिन भाजपा-NDA ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है.

कांग्रेस-JMM पर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि JMM-कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं. कांग्रेस जानती है कि आदिवासी,OBC, दलित और बाहुल्य वाले राज्यों में वे इसलिए खत्म हो गई, क्योंकि वहां पर ये समाज एकजुट हो गया, इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार दलित समाज की एकता, ST समाज की एकता, OBC और आदिवासी समाज की एकता को तोड़ना चाहते हैं. ये लोग SC/ST,OBC को मिले आरक्षण को छीनना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा-NDA ने ही द्रौपदी मुर्मू जी को देश की राष्ट्रपति बनाया है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना है कि कांग्रेस का द्रौपदी मुर्मू के साथ कैसा व्यवहार रहा है. कांग्रेस ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए पूरा दम लगा दिया. आज भी कांग्रेस के लोग द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करने से बाज नहीं आते हैं. कांग्रेस और उनके साथी आदिवासी संतानों को ऊंचाई पर नहीं देख सकते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में घुसपैठ को रोकने के लिए, झारखंड की पहचान को बचाने के लिए, युवाओं को नौकरी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां पर भाजपा की सरकार चाहिए.

ये भी पढ़ें -  ..तो धान का MSP 780 रुपये और बढ़ेगा, पीएम मोदी ने धान किसानों को 3100 रुपये देने के वादे को सराहा 

बोकारो में हर‍ियाणा चुनाव का जिक्र

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आपका कोई जानकार परिचित व्यक्ति अगर हरियाणा में काम करने गया हो तो जरा फोन करके उनसे पूछ लेना. वहां अभी-अभी चुनाव हुआ. लोगों ने भारी बहुमत से तीसरी बार भाजपा को सेवा करने का मौका दे दिया और वहां सरकार बनते ही भाजपा ने बिना खर्ची, बिना पर्ची हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी का ऑर्डर दे दिया. हमने खर्ची और पर्ची दोनों को दफना दिया है. हम झारखंड में भी यही करेंगे.

नि‍र्माण कार्यों से झारखंड के नौजवानों को फायदा

ये जो निर्माण का काम होता है उसका भी बहुत बड़ा लाभ झारखंड को, झारखंड के नौजवानों को रोजगार के रूप में मिलता है. कुछ भी बनाएं सीमेंट लगता है, स्टील लगता है, कोयला लगता है. इन सबकी फैक्ट्रियां यहां बोकारो में, झारखंड में ही तो हैं. यानी हाई-वे, रेलवे, एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों से हमारे श्रमिकों को, नौजवानों को भी बड़ा फायदा मिलता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा कि एक आंकड़ा देता हूं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज से 10 साल पहले, 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में बैठाया था. तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से केवल 80,000 करोड़ रुपये दिए थे. 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली. आप सबने दिल्ली और केंद्र में आपके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया. केंद्र में भाजपा-NDA सरकार बनी तो 10 साल में हमने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक झारखंड को दिया. हमने ये ज्यादा पैसा क्यों भेजा? क्योंकि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही तो इसे सवारेंगे. 

MORE NEWS

Read more!