कश्‍मीर में 19 सितंबर को पीएम मोदी की मेगा इलेक्‍शन रैली, बीजेपी के चुनावी अभियान को मिलेगी मजबूती! 

कश्‍मीर में 19 सितंबर को पीएम मोदी की मेगा इलेक्‍शन रैली, बीजेपी के चुनावी अभियान को मिलेगी मजबूती! 

साल 2019 में अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद इन चुनावों को घाटी के लिए काफी एतिहासिक करार दिया जा रहा है. साथ ही 10 साल बाद होने वाले ये चुनाव बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो गए हैं. नए केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. जबकि बीजेपी पहली बार बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 12, 2024,
  • Updated Sep 12, 2024, 10:06 PM IST

जम्‍मू कश्मीर में 18 सितंबर से विधानसभा चुनावों का आगाज होगा और सारी पार्टियों का ध्‍यान अब इन चुनावों में जीत कैसे हासिल हो, इस पर ही टिका हुआ है. इस बीच खबरें हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर को श्रीनगर में एक मेगा राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस रैली के लिए घाटी का दौरा करेंगे.  इससे पहले पीएम मोदी के 14 सितंबर को एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए जम्मू भी पहुंचने की खबरें हैं. 

एसके स्‍टेडियम में होगी रैली 

बीजेपी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ के हवाले से समाचार एजेंसी केएनओ की तरफ से पीएम मोदी की चुनावी रैली के बारे में जानकारी दी गई है. उन्‍होंने बताया है कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के एक दिन बाद यानी 19 सितंबर को एसके स्टेडियम श्रीनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिए वह कश्‍मीर का दौरा करने वाले हैं. बीजेपी सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि यह रैली कार्यकर्ताओं और 25 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों का आत्मविश्वास बढ़ाने के मकसद से होगी. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार 12 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन था. 

यह भी पढ़ें-क्‍या परिवार के गढ़ कैथल में जलवा बिखेर पाएंगे कांग्रेस के उम्‍मीदवार आदित्‍य सुरजेवाला  

बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण चुनाव 

साल 2019 में अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद इन चुनावों को घाटी के लिए काफी एतिहासिक करार दिया जा रहा है. साथ ही 10 साल बाद होने वाले ये चुनाव बीजेपी के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो गए हैं. नए केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. जबकि बीजेपी पहली बार बिना किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में है. जम्मू-कश्मीर में पार्टी सिर्फ 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने जम्मू की सभी 43 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि 47 सीटों वाली कश्मीर घाटी में सिर्फ 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

यह भी पढ़ें-छात्र राजनीति से शुरुआत, फिर बने देश में लेफ्ट का सबसे बड़ा चेहरा... कौन थे सीताराम येचुरी

कश्‍मीर की 28 सीटों पर उम्‍मीदवार नहीं 

बुधवार शाम को पार्टी की तरफ से एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि वह अभी कश्मीर के लिए किसी और उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगी. माना जा रहा है कि बीजेपी ने रणनीति के तहत जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग दांव खेला है. वहीं ये सवाल भी उठ रहे हैं कि कश्मीर घाटी की 28 सीटों को बीजेपी ने क्यों छोड़ दिया? पार्टी सूत्र बताते हैं कि यह गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता राम माधव की चुनावी रणनीति है. बीजेपी ने दक्षिण कश्मीर की 16 विधानसभा सीटों से आठ, मध्य कश्मीर की 15 सीटों से छह और उत्तर कश्मीर की 16 सीटों से पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

MORE NEWS

Read more!