Haryana Election 2024: क्‍या परिवार के गढ़ कैथल में जलवा बिखेर पाएंगे कांग्रेस के उम्‍मीदवार आदित्‍य सुरजेवाला  

Haryana Election 2024: क्‍या परिवार के गढ़ कैथल में जलवा बिखेर पाएंगे कांग्रेस के उम्‍मीदवार आदित्‍य सुरजेवाला  

कैथल वह जगह है जहां पर सुरजेवाला फैमिली का अच्‍छा-खासा प्रभाव रहा है. साल 2009 और 2014 में रणदीप सुरजेवाला ने यहीं से चुनावों में जीत हासिल की थी. वहीं साल 2005 के चुनाव उनके पिता शमशेर को यहां पर जीत मिली थी. जबकि साल 2019 में यह सीट बीजेपी के हिस्‍से आई थी. 5 अक्‍टूबर को होने वाले चुनावों में आदित्य का मुकाबला मौजूदा विधायक लीला राम से होगा.

Advertisement
Haryana Election 2024: क्‍या परिवार के गढ़ कैथल में जलवा बिखेर पाएंगे कांग्रेस के उम्‍मीदवार आदित्‍य सुरजेवाला  गुरुवार को आदित्‍य सुरजेवाला ने भरा पर्चा

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 40 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्‍ट में पार्टी के सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला का नाम भी शामिल है. आदित्‍य को कांग्रेस ने कैथल से टिकट दिया है. इस नई लिस्‍ट के साथ ही कांग्रेस ने 90 सदस्‍यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए अब तक 81 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. नौ सीटों पर अभी उम्‍मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है जबकि गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था. वहीं इन तमाम नामों में सबकी नजरें आदित्‍य सुरजेवाला पर ही टिकी हैं. 

कैथल में परिवार का प्रभाव 

कैथल वह जगह है जहां पर सुरजेवाला फैमिली का अच्‍छा-खासा प्रभाव रहा है. साल 2009 और 2014 में रणदीप सुरजेवाला ने यहीं से चुनावों में जीत हासिल की थी. वहीं साल 2005 के चुनाव उनके पिता शमशेर को यहां पर जीत मिली थी. जबकि साल 2019 में यह सीट बीजेपी के हिस्‍से आई थी. 5 अक्‍टूबर को होने वाले चुनावों में आदित्य का मुकाबला मौजूदा विधायक लीला राम से होगा. आदित्‍य के अलावा कांग्रेस ने हिसार से सांसद जय प्रकाश के बेटे विकास सहारण को भी कलायत विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. विकास मौजूदा विधायक कमलेश ढांडा के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें-छात्र राजनीति से शुरुआत, फिर बने देश में लेफ्ट का सबसे बड़ा चेहरा... जानें कौन थे कॉमरेड सीताराम येचुरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में आदित्य सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी भी शामिल हैं.  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने पंचकूला विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

यह भी पढ़ें-'परिवार में फूट डालने में कामयाब रहे भूपेंद्र हुड्डा...', विनेश की राजनीति में एंट्री पर बबीता फोगाट का बयान

5 अक्‍टूबर को है वोटिंग 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी विधानसभा चुनावों में हैट्रिक बनाने की कोशिश में है, लेकिन उसे फिर से उभर रही कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. 

यह भी पढ़ें-इंजीनियर रा‍शिद के पीछे कौन...जम्‍मू कश्‍मीर में चुनावों से पहले महबूबा मुफ्ती का बीजेपी से सवाल 

9 सीटों पर कोई उम्‍मीदवार नहीं 

जिन सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, उनमें अंबाला कैंट, पानीपत ग्रामीण, तिगांव, सोहना, नरवाना, भिवानी, रानिया, नारनौंद और उकलाना शामिल हैं. जिन सीटों पर कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है, उन पर माना जा रहा है कि पार्टी में आंतरिक मतभेद जारी हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान कैथल निर्वाचन क्षेत्र में 203287 वोटर्स थे. इनमें से 108325 पुरुष और 94962 महिला मतदाता थे. 

POST A COMMENT