आखिर ऐसा क्‍या है हरियाणा बीजेपी के उस वीडियो में जिससे हो गया बवाल, विधानसभा चुनाव से पहले मुसीबत 

आखिर ऐसा क्‍या है हरियाणा बीजेपी के उस वीडियो में जिससे हो गया बवाल, विधानसभा चुनाव से पहले मुसीबत 

आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट ने मंगलवार को बीजेपी की स्टेट यूनिट द्वारा अपलोड किए गए 36 सेकंड के वीडियो को शेयर किया. बीजेपी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'बच्चे-बच्चे की पुकार, हरियाणा में फिर से नायब सरकार'  हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार में आने की कोशिश कर रही है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Aug 29, 2024,
  • Updated Aug 29, 2024, 10:18 PM IST

चुनाव आयोग  ने बीजेपी की हरियाणा यूनिट को नोटिस जारी किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एक बच्चे का इस्तेमाल करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर 'तत्काल सुधारात्मक कदम' उठाने को कहा है. चुनाव प्रचार और अन्य चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करना चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. हरियाणा बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो का संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह नोटिस जारी किया गया.

बीजेपी की पोस्ट में क्या था?

आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट ने मंगलवार को बीजेपी की स्टेट यूनिट द्वारा अपलोड किए गए 36 सेकंड के वीडियो को शेयर किया. बीजेपी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'बच्चे-बच्चे की पुकार, हरियाणा में फिर से नायब सरकार'  हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार में आने की कोशिश कर रही है. वीडियो की शुरुआत एक बच्चे के कथन से होती है. बच्चा कहता है- 'हरियाणा में अब की बार सैनी सरकार, जय हिंद!' वीडियो के बाकी हिस्से में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रक्षाबंधन सहित तमाम मौकों पर बच्चों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. ये प्रोग्राम गैर-राजनीतिक लग रहे थे. 

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनावों से पहले जम्‍मू, डोडा और सांबा किले में तब्‍दील, 300 अतिरिक्‍त कंपनियां तैनात

AAP ने बताया उल्लंघन

सोशल मीडिया पोस्ट में हरियाणा AAP ने आरोप लगाया कि राज्य बीजेपी 'इतनी नीचे गिर गई है कि वह हरियाणा में अपने चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करके आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है.'  AAP ने हिंदी में लिखी अपनी पोस्ट में कहा, 'अब बीजेपी हरियाणा इतना नीचे गिर चुकी है कि सूबे में बच्चों से अपना चुनाव-प्रचार करके आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है. BJP लगातार वो काम करती रहती है, जिससे आचार संहिता और देश के संविधान का अपमान हो. अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर बीजेपी  पर कड़ी कार्रवाई करे.' 

यह भी पढ़ें- एक दशक पहले जम्‍मू कश्‍मीर चुनावों के बाद कैसा था हाल, कैसे थे नतीजे 

क्या हैं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश?

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, राजनीतिक दलों और चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में किसी भी बच्चे को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. नेताओं और उम्मीदवारों को किसी भी तरह से चुनाव प्रचार या रैलियों के लिए बच्चों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसमें बच्चों को गोद में उठाना, बच्चों को अपने वाहन में ले जाना या बच्चों को चुनाव प्रचार या रैलियों का हिस्सा बनाना शामिल है.

यह भी पढ़ें- किसी पार्टी को नहीं मिलेगा बहुमत, पीडीपी बनेगी किंगमेकर-इल्तिजा मुफ्ती ने की भविष्‍यवाणी!  

इसके अलावा, मौखिक शब्दों या कविताओं या गीतों के जरिए राजनीतिक अभियान की झलक पैदा करने, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के प्रतीक चिन्हों का प्रदर्शन करने, राजनीतिक दल की विचारधारा का प्रदर्शन करने, राजनीतिक दल की उपलब्धियों को बढ़ावा देने या विरोधी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों की आलोचना करने के लिए बच्चों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

फरवरी में, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से कहा था कि वे राजनीतिक अभियानों और रैलियों में 'किसी भी तरह से' बच्चों का इस्तेमाल नही करें. चुनाव आयोग ने कहा था, 'राजनीतिक दलों को साफ तौर से निर्देश दिया जाता है कि वे रैलियों, नारे लगाने, पोस्टर या पर्चे बांटने या चुनाव से जुड़ी किसी भी अन्य गतिविधि सहित चुनाव अभियान के किसी भी रूप में बच्चों को शामिल न करें.' 


 

MORE NEWS

Read more!